Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 9: प्रिया मलिक रह चुकी हैं ‘बिग ब्रदर’ की कंटेस्टेंट

बिग बॉस 9: प्रिया मलिक रह चुकी हैं ‘बिग ब्रदर’ की कंटेस्टेंट

ऑस्ट्रेलिया के 'बिग ब्रदर' शो की कंटेस्टेंट रह चुकीं प्रिया मलिक 'बिग बॉस 9' के घर में वाइल्ड कार्ड के जरिए जल्द एंट्री करेंगी. इसी पर प्रिया मलिक का कहना है कि इंटरनेशनल शो में उनका एक्सपीरियंस यहां उनके लिए फायदेमंद साबित होगा.

priya malik
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2015 15:33:02 IST
मुंबई. ऑस्ट्रेलिया के ‘बिग ब्रदर’ शो की कंटेस्टेंट रह चुकीं प्रिया मलिक ‘बिग बॉस 9’ के घर में वाइल्ड कार्ड के जरिए जल्द एंट्री करेंगी. इसी पर प्रिया मलिक का कहना है कि इंटरनेशनल शो में उनका एक्सपीरियंस यहां उनके लिए फायदेमंद साबित होगा.
 
मलिक ने कहा,”मैं बिल्कुल भी नहीं घबरा रही हूं. बल्कि मैं ‘बिग ब्रदर’ आस्ट्रेलिया में रह चुकी हूं. जिसकी कॉन्सेप्ट भी वैसा ही है. मुझे लगता है कि ये मेरे लिए फायदेमंद साबित होगा.’ प्रिया ने आगे कहा कि बिग बॉस हाउस में कोई उनका पसंदीदा नहीं है और वह इसके ज्यादातर लोगों को नापसंद करती हैं.
 
एडिलेड में एक स्कूल टीचर प्रिया मूल रूप से देहरादून की हैं. वे 2014 में ‘बिग ब्रदर’ आस्ट्रेलिया का हिस्सा थीं और ‘बिग बॉस 9’ में चौथी वाइल्ड कार्ड एंट्री हैं. अब देखना ये है कि बिग ब्रदर की खिलाड़ी की बिग बॉस के सदस्यों के साथ कैसी पटती है.

Tags