Inkhabar

राहुल महाजन की डिंपी कर रही है दूसरी शादी

राहुल महाजन से शादी करने वाली मॉडल व एक्ट्रेस डिंपी गांगुली दूसरी शादी करने जा रही हैं. डिंपी दुबई के एक बिजिनेस मैन रोहित रॉय के साथ 27 नवम्बर को कोलकता में शादी करेंगी

डिंपी गांगुली, Dimpi Ganguly
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2015 07:08:15 IST
नई दिल्ली. राहुल महाजन से शादी करने वाली मॉडल व एक्ट्रेस डिंपी गांगुली दूसरी शादी करने जा रही हैं. डिंपी दुबई के एक बिजनेसमैन रोहित रॉय के साथ 27 नवम्बर को कोलकता में शादी करेंगी. डिंपी ने कहा कि मैं अपनी दूसरी शादी को लेकर नर्वस हूं. लेकिन मैं जानती हूं कि अब मेरे साथ सब कुछ बेहतर होगा.
 
Inkhabar
 
 
डिंपी गांगुली 2010 में दिवगंत भाजपा नेता के पुत्र राहुल महाजन से एक टीवी शो के जरिए शादी की थी. उस शो का नाम था राहुल दुल्हनिया ले जाएगा. लेकिन शादी के बाद ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और एक साल के अंदर ही तलाक की खबरें आने लगी थी.
 
डिंपी ने राहुल पर मारपीट का आरोप भी लगाया था. इसी साल दोनों का डिवोर्स हुआ है. डिंपी ने टीवी पर कुछ रियलिटी शोज किए हैं जिनमें ‘बिग बॉस 8’ के अलावा जोर का झटका, नच बलिए 5, कहानी चंद्रकांता शामिल हैं. 
 

Tags