Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rakul Preet Singh: नीना गुप्ता संग रकुल प्रीत जल्द ही आएंगी नज़र, फिल्म की शूटिंग हुई पूरी

Rakul Preet Singh: नीना गुप्ता संग रकुल प्रीत जल्द ही आएंगी नज़र, फिल्म की शूटिंग हुई पूरी

मुंबई: वर्तमान समय में अभिनेत्रियों को नज़र में रखते हुए बहुत सी महिला प्रधान कहानियां और फिल्में बनाई जा रही हैं. बता दें कि ऐसे में अभिनेत्रियों की भी कोशिश होती है कि वो मल्टीस्टारर बड़ी फिल्मों के साथ ऐसी फिल्में भी करती रहे जो उन्हें बतौर अच्छी कलाकार स्थापित करने में मदद करे. हालांकि […]

रकुल प्रीत और नीना गुप्ता
inkhbar News
  • Last Updated: September 29, 2023 12:46:41 IST

मुंबई: वर्तमान समय में अभिनेत्रियों को नज़र में रखते हुए बहुत सी महिला प्रधान कहानियां और फिल्में बनाई जा रही हैं. बता दें कि ऐसे में अभिनेत्रियों की भी कोशिश होती है कि वो मल्टीस्टारर बड़ी फिल्मों के साथ ऐसी फिल्में भी करती रहे जो उन्हें बतौर अच्छी कलाकार स्थापित करने में मदद करे. हालांकि ‘दे दे प्यार दे’ और ‘थैंक गॅाड’ फिल्मों की अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने इसी कोशिश के द्वारा फिल्म छतरीवाली की थी लेकिन अब ये खबर है कि रकुल ने वेब सीरीज अनदेखी के निर्देशक आशीष शुक्ला के निर्देशन में एक और ऐसी ही फिल्म साइन कर ली है.

रकुल प्रीत और नीना गुप्ता की जोड़ी

हालांकि इसमें उनका साथ देंगी बधाई हो और गुड बाय फिल्म की अभिनेत्री नीना गुप्ता जी. बता दें कि हिंदी सिनेमा की गलियारों के रिपोर्ट्स के मुताबिक ये एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसका शीर्षक अभी तय नहीं हुआ है. बता दें कि फिल्म में इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ बहुत से और जानेमाने कलाकार होंगे. हालांकि सब कुछ ठीक रहा तो अक्टूबर महीने के अंत से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाने वाली है और निर्माताओं की योजना शूटिंग दिसंबर तक में खत्म करने की है.

बता दें कि अब उनकी कोशिश कमर्शियल मल्टीस्टारर फिल्म और अपने कंधों पर लेकर आगे बढ़ने वाली कहानी प्रधान फिल्मों के बीच संतुलन बनाने की होने वाली है. साथ ही इन दिनों में वो कमल हासन के साथ अखिल भारतीय (पैन इंडिया) फिल्म इंडियन 2 में नजर आने वाली है.

 

Box Office Clash: डंकी और सालार से पहले बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी ये फिल्में, जानें इनकी लिस्ट