बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. एक्टर आमिर खान ने एक गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म मोगुल में मेन लीड के लिए अुनबी सहमति जाता दी है. इससे पहले आमिर खान ने फिल्म करने से मना कर दिया था. दरअसल गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म मोगुल को डॉयरेक्टर सुभाष कपूर डॉयरेक्ट कर रहे थे जिनपर अभिनेत्री गितिका त्यागी ने मी-टू कैंपेन के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
https://www.instagram.com/p/Bsubum2APIP/
Rakesh Sharma Biopic: शाहरुख खान के राकेश शर्मा की बायोपिक छोड़ने पर आमिर खान ने कही ये बड़ी बात