Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aamir Khan Birthday: आमिर खान ने एक्स वाइफ संग मनाया बर्थडे, फैंस से मांगा ये गिफ्ट

Aamir Khan Birthday: आमिर खान ने एक्स वाइफ संग मनाया बर्थडे, फैंस से मांगा ये गिफ्ट

नई दिल्ली। बॉलीवुड के जाने माने खान और मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान आज 14 मार्च को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। आमिर खान के इस खास दिन पर उनके फैंस से लेकर परिवार वाले और बॉलीवुड की हस्तियों ने उन्हें विश किया है। हाल ही में आमिर की कई ऐसी तस्वीरें सामने आई […]

Aamir Khan Birthday
inkhbar News
  • Last Updated: March 14, 2024 17:23:11 IST

नई दिल्ली। बॉलीवुड के जाने माने खान और मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान आज 14 मार्च को अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। आमिर खान के इस खास दिन पर उनके फैंस से लेकर परिवार वाले और बॉलीवुड की हस्तियों ने उन्हें विश किया है। हाल ही में आमिर की कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो फिल्म ‘लापता लेडीज’ की स्टार कास्ट और अपनी एक्स वाइफ किरण राव के अपना जन्मदिन मनाते दिखाई दे रहे हैं।

आमिर खान ने ऐसे मनाया जन्मदिन

बता दें कि इन समय सोशल मीडिया पर आमिर खान की कई तस्वीरें देखने को मिल रही हैं, जिसमें वो पैप्स, एक्स वाइफ किरण राव और लापता लेडीज की टीम के साथ केक काटते दिखे हैं। इस दौरान आमिर ने ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम जीन्स पहना हुआ है। तस्वीर मे किरण राव भी काफी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने मल्टीकलर की एक ड्रेस पहन है। केक काटने के बाद एक्टर किरण राव को केक खिलाते हैं और किरण आमिर को।

Inkhabar

इसके अलावा इस तस्वीर में फिल्म ‘लापता लेडीज’ की एक्ट्रेस नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव भी नजर आ रही हैं। बर्थ डे सेलिब्रेशन के दौरान आमिर खान पैप्स से कहते हैं कि अगर आप मुझे गिफ्ट देना चाहता हैं तो लापता लेडीज फिल्म की टिकट खरीदकर उसे देखें, वही मेरा तोहफा होगा।

Inkhabar

आमिर खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

भले ही आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन न कर पा रही हो लेकिन हर कोई उनकी इस फिल्म की तारीफ कर रहा है। बता दें कि फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में आमिर खान दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा वो एक और फिल्म ‘लाहौर 1947’ को भी प्रोड्यूस करने वाले हैं। फिल्म ‘लाहौर 1947’ में एक्टर सनी देओल लीड एक्टर के तौर दिखाई देंगे।