Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photos: अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर जल्द करने आ रहे हैं ‘टोटल धमाल’, गवाह बने आमिर खान

Photos: अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर जल्द करने आ रहे हैं ‘टोटल धमाल’, गवाह बने आमिर खान

Total Dhamaal: 'धमाल' की तीसरी सीरीज 'टोटल धमाल' जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर डबल धमाल मचाने आ रही है. 'टोटल धमाल' में 'सिंघम' अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर एक साथ आपको कॉमेडी के तड़के के साथ गुदगुदाते दिखेंगे. वहीं दूसरी ओर आमिर खान 'टोटल धमाल' फिल्म के मुहुर्त शूटिंग पर पहुंचे. बता दें कि 'टोटल धमाल' में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, रीतेश देशमुख, अरशद वारसी, बोमन ईरानी और जावेद जाफरी भी हैं. फॉक्स स्टार स्टूडियो, अजय देवगन फिल्म्स समेत कई प्रोडक्शन हाउस द्वारा प्रोड्यूस 'टोटल धमाल' 7 दिसंबर 2018 को रिलीज हो रही है.

टोटल धमाल
inkhbar News
  • Last Updated: January 10, 2018 01:14:10 IST

मुंबई: साल 2007 में आई फिल्म धमाल तो आपको याद ही होगी. फिल्म में संजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी और आशीष चौधरी ने मिलकर अपनी कॉमेडी से डबल धमाल मचाया था. अब धमाल का सीक्वल ‘टोटल धमाल’ बहुत ही जल्द पर्दे पर बवाल मचाने आ रहा है. इसके भी खास बात यह है कि ‘टोटल धमाल’ में आपको अपनी कॉमेडी से गोलमाल करने आ रहे हैं बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर. जी हां ‘टोटल धमाल’ में एक बार फिर से 90 के दशक की जोड़ी आपको गुदगुदाने आ रही है. लेकिन आप जानते हैं कि ‘टोटल धमाल’ की टीम का आमिर खान से क्या कनेक्शन है…

‘सिंघम’ अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर ने मिलकर ‘टोटल धमाल’ मचाने की तैयारी भी शुरू कर दी है. इस बात का गवाह कोई और नहीं बल्कि खुद बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शन आमिर खान हैं. इससे पहले कि आप अपना दिमाग दौड़ाए हन आपको बता देते हैं कि आमिर खान ‘टोटल धमाल’ फिल्म का हिस्सा नहीं है. दरअसल, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर ने ‘टोटल धमाल’ की शूटिंग शुरू कर दी है और आमिर खान ने ही फिल्म की शूटिंग का मुहुर्त क्लैप दिया.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने खुद ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए total dhamaal के मुहुर्त क्लैप की कुछ फोटो शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर और आमिर खान के अलावा अरशद वारसी, बोमन ईरानी भी मौजूद हैं. बता दें कि ‘धमाल’ फ्रेंचाइजी total dhamaal को इंदर कुमार निर्देशन कर रहे हैं तो वहीं अजय देवगन total dhamaal को प्रोड्यूस कर रहे हैं. ‘टोटल धमाल’ में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, रीतेश देशमुख, अरशद वारसी, बोमन ईरानी और जावेद जाफरी भी हैं. फॉक्स स्टार स्टूडियो, अजय देवगन फिल्म्स समेत कई प्रोडक्शन हाउस द्वारा प्रोड्यूस total dhamaal 7 दिसंबर 2018 को रिलीज हो रही है.

अनुष्का शर्मा ने रात 10.30 बजे परी का डरावना वीडियो डालकर पहले तो लोगों को डराया और फिर कहा- स्वीट ड्रीम्स

https://youtu.be/dhOCulpF2Rw

Tags