Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 53वें जन्मदिन पर ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू, कुछ घंटों में हुए 2 लाख फॉलोवर्स

53वें जन्मदिन पर ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर किया डेब्यू, कुछ घंटों में हुए 2 लाख फॉलोवर्स

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का आज (14 मार्च) को जन्मदिन है. आमिर खान अब 53 साल के हो गए हैं. आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रही है. आमिर खान ने अपने बर्थडे के अवसर पर इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. इंस्टाग्राम पर आते ही आमिर खान के कुछ ही घंटों में लाखों फॉलोवर्स हो गए हैं.

आमिर खान इंस्टाग्राम
inkhbar News
  • Last Updated: March 14, 2018 05:10:43 IST

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का आज जन्मदिन है. आमिर खान आज अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. अपने जन्मदिन के खास मौके पर उन्होंने एक नई शुरुआत भी की है. दरअसल, आमिर खान ने अपने बर्थडे के अवसर पर इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है. जी हां आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बना लिया है. बता दें कि आमिर खान सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक और ट्विटर पर पहले से ही मौजूद थे और अब आमिर खान इंस्टाग्राम पर भी आ गए हैं.

आमिर खान के इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने की खबर ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी है. इसी के साथ रमेश बाला ने आमिर खान के इंस्टाग्राम अकाउंट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इस फोटो में आमिर खान के हजारों फॉलोवर्स नजर आ रहे हैं. वहीं आमिर खान आज इंस्टाग्राम पर अपनी पहली फोटो भी अपलोड कर सकते हैं जो कि उनके दिल के बेहद करीब है.

आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था. आमिर खान एक फ़िल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. जी हां आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन एक फ़िल्म निर्माता थे, जबकि उनके दिवंगत चाचा, नासिर हुसैन एक फ़िल्म निर्माता के साथ-साथ एक फिल्म निर्देशक भी थे. आमिर खान का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है, लेकिन बॉलीवुड जगत में उन्हें आमिर खान के नाम से ही जाना जाता है. यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि आमिर खान ने 8 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘यादों की बारात’ में काम किया था.

Happy Birthday Aamir Khan: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के 53वें जन्मदिन पर जानिए हैरान कर देने वाली ये अनसुनी बातें

अमिताभ बच्चन की सेहत में सुधार, जल्द शुरू करेंगे ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग

https://youtu.be/8WN1O0e1meU

 

Tags