Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aamir Khan Revelation: शाहरुख खान के गिफ्ट किए लैपटॉप को आखिर क्यों आमिर खान ने पांच सालों तक नहीं किया इस्तेमाल

Aamir Khan Revelation: शाहरुख खान के गिफ्ट किए लैपटॉप को आखिर क्यों आमिर खान ने पांच सालों तक नहीं किया इस्तेमाल

Aamir Khan Revelation: सोशल मीडिया पर आमिर खान और शाहरुख खान का एक वीडियो खूब वायरल है. वीडियो में आमिर अपनी और शाहरुख खान से जुड़ी एक कहानी कहते नजर आ रहे हैं. आमिर खान बता रहें हैं कि कैसे वो टेक्नोलॉजी से दूर भागते हैं और शाहरुख खान उतने ही करीब हैं. आमिर खान ने बताया कि कैसे शाहरुख खान ने उनके लिए भी पहली बार लैपटॉप खरीदा था जो पूरे पांच साल तक रखा ही रहा.

Aamir Khan Revelation
inkhbar News
  • Last Updated: February 28, 2019 11:30:00 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड में तीन खान शाहरुख खान , आमिर खान और सलमान खान का दबदबा किसी से छिपा नहीं है. पिछले तीन दशक से बॉलीवुड में इन तीनों खानों ने अपनी एक्टिंग के दम पर राज किया है. शाहरुख खान और आमिर खान ने हलांकि अब तक ज्यादा फिल्मों में साथ काम नहीं किया लेकिन दोनों के बीच अच्छी दोस्ती रही है. हलांकि पिछले कुछ सालों में दोनों के बीच अनबन की खबरें भी खूब सुर्खियों में आईं हैं. लेकिन उन खबरों पर ठग्स ऑफ हिन्दूस्तान एक्टर ने उस वक्त पुर्ण विराम लगा दिया जब उन्होंने किंग खान के जन्मदिन पर पिछले साल उनके साथ एक बड़ी ही प्यारी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की.

इन दिनों सोशल मीडिया पर आमिर खान और शाहरुख खान का एक वीडियो खूब वायरल है. वीडियो में आमिर अपनी और शाहरुख खान से जुड़ी एक कहानी कहते नजर आ रहे हैं. आमिर खान बता रहें हैं कि कैसे वो टेक्नोलॉजी से दूर भागते हैं और शाहरुख खान उतने ही करीब हैं. आमिर खान ने बताया कि कैसे शाहरुख खान ने उनके लिए भी पहली बार लैपटॉप खरीदा था जो पूरे पांच साल तक रखा ही रहा और जब आमिर खान ने सचिव ने उसे इस्तेमाल के लिए खोलना चाहा तो वो ऑन ही नहीं हुआ.

https://www.youtube.com/watch?v=_Ivj2aRBaUU

हाल ही में आमिर खान ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान में नजर आएं हैं. फिल्म में उनके काम की तो तारीफ हुई पर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. शाहरुख खान की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आएं हैं जिसमें पहली बार उन्होंने छोटे कद के शख्स का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मेन लीड में नजर आएं थे.

Aamir Khan Meets Rishi Kapoor: अमेरिका में इलाज करा रहे ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे आमिर खान, नीतू कपूर ने इस मैसेज के साथ शेयर की फोटो

Shahrukh Khan Amitabh Bachchan Video: फिल्म बदला के रिलीज से पहले शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन को बताया सबका बाप

https://www.instagram.com/p/BpqyrmRATkr/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_locale_test

https://www.instagram.com/p/BsCmQfbAaKQ/

https://www.instagram.com/p/Btuyfd-BpG4/

Tags