Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पहली बार गर्लफ्रेंड गौरी के साथ नजर आए आमिर खान, China में लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में… देखें Video

पहली बार गर्लफ्रेंड गौरी के साथ नजर आए आमिर खान, China में लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में… देखें Video

अमीर खान ने अपने जीवन को लेकर एक खुलासा किया है. आमिर अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर चाइना में गौरी नाम की एक महिला को डेट कर रहे हैं.

Aamir Khan Girlfriend News
inkhbar News
  • Last Updated: April 13, 2025 18:02:06 IST

Aamir Khan Girlfriend: अमीर खान ने अपने जीवन को लेकर एक खुलासा किया है. आमिर अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर चाइना में गौरी नाम की एक महिला को डेट कर रहे हैं. इस खुलासे से दोनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. इन दोनों को एक साथ इवेंट में देखा गया है.

गौरी और आमिर एक साथ

आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है, जो चाइना का है. इस वीडियो में दोनों एक साथ काफी प्यारे दिखाई दे रहे हैं. आमिर ब्लैक कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं और उन्होंने शॉल भी ओढ़ रखी है जो सुंदर दिखाई दे रही है. वहीं दूसरी ओर गौरी साड़ी पहने नजर आ रही हैं.

आमिर की China में चाहत

वीडियो में आमिर खान और गौरी के साथ एक्ट्रेस मा ली और एक्टर शेन टेंग भी हैं. बताया जा रहा है कि आमिर की चाइना में काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. चाइना में आमिर खान की फिल्में काफी पसंद की जाती हैं. आमिर की ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने वहां काफी अच्छी कमाई की थी.

कौन हैं गौरी?

बताया गया है कि गौरी बेंगलुरु की रहने वाली हैं. उनका सलून का बिजनेस भी है. गौरी आमिर खान के साथ उनकी प्रोडक्शन कंपनी में भी काम करती हैं. दोनों 25 साल से जानते हैं. एक दूसरे को पिछले डेढ़ साल से डेट कर रहे हैं. गौरी की पहली शादी का एक 6 साल का बच्चा भी है.

आमिर की नई फिल्म

आमिर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो लाल सिंह चड्ढा के बाद से किसी भी फिल्म में नहीं दिखे हैं.आमिर खान इस साल एक फिल्म लेकर आने वाले हैं. जिसका नाम है ‘सितारे जमीन पर.’ लेकिन इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है.

यह भी पढे़ं- तहव्वुर राणा की पूछताछ में मेजर इकबाल और समीर का खुलासा, आखिर कौन हैं ये दोनों… हुआ खुलासा

Tags