Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉक्स ऑफिस पर ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ की टक्कर से लग रहा है आमिर खान को डर

बॉक्स ऑफिस पर ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ की टक्कर से लग रहा है आमिर खान को डर

रजनीकांत की फिल्म 2.0 और आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है. आमिर खान नहीं चाहते की रजनीकांत जैसे सुपरस्टार की फिल्म से उनकी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर टक्कर ले. एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं की 2.0 मेरी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के साथ रिलीज नहीं हो क्योंकि ये हमारे लिए परेशानी का सबब बन जाएगी. रजनीकांत एक बड़े स्टार हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. '

aamir khan
inkhbar News
  • Last Updated: March 16, 2018 12:26:52 IST

नई दिल्ली: आमिर खान बॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्टर है. उनकी फिल्मों की रिलीज का इंतजार फैंस बेसब्री से करते हैं. इन दिनों वो अपनी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं आमिर खान को अपनी इस फिल्म को लेकर सता रहा है एक डर. वो डर है बॉक्स ऑफिस पर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान  रजनीकांत की फिल्म 2.0 की टक्टर. 

दरअसल रजनीकांत की फिल्म 2.0 और आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है और आमिर खान नहीं चाहते की रजनीकांत जैसे सुपरस्टार की फिल्म से उनकी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर टक्कर ले. एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं की 2.0 मेरी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के साथ रिलीज नहीं हो क्योंकि ये हमारे लिए परेशानी का सबब बन जाएगी. रजनीकांत एक बड़े स्टार हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. ‘

2.0 कई भाषाओं में रिलीज होगी. इस फिल्म को बनाने में करीब  450 करोड़ रुपए का खर्ज आया है. फिल्म में अक्षय कुमार विलेन के किरदार में नजर आएंगे . अक्षय कुमार का ये रोल पहले आमिर खान को ऑफर किया गया गया. आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की बात करें तो ये एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है जिसमें आमिर खान के साथ अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख नजर आएंगी. आदित्य चोपड़ा फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं वहीं विजय कृष्ण आचार्य इसका निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग इन दिनों राजस्थान में पूरे जोर शोर से चल रही है. 

सलमान खान के एक और हुनर का हुआ खुलासा, रेस 3 के लिए लिखा रोमांटिक गाना

कैटरीना कैफ की जिंदगी की हिचकी सुन दंग रह जाएंगे आप, सलमान खान से कोरियोग्राफर ने की थी उनके डांस की बुराई

Tags