Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aamrapali Dubey Nirahua Hot Kiss Video: आम्रपाली दुबे और निरहुआ का हॉट किस वीडियो वायरल, फैंस बोले- उफ्फ

Aamrapali Dubey Nirahua Hot Kiss Video: आम्रपाली दुबे और निरहुआ का हॉट किस वीडियो वायरल, फैंस बोले- उफ्फ

Aamrapali Dubey Nirahua Hot Kiss Video: भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ सेक्सी डांस कर रहे हैं. गाने में निरहुआ आम्रपाली को किस करते हैं. इस गाने को अब तक लाखों फैन्स देख चुके हैं.

Aamrapali Dubey Nirahua Hot Kiss Video: Bhojpuri actress Aamrapali Dubey and Dinesh Lal Yadav Nirahua hot kiss video viral on social media
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2018 22:16:41 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और निरहुआ के नाम से मशहूर दिनेश लाल यादव की जोड़ी को इंटरनेट की सुपरहिट जोड़ी माना जाता है. इन दोनों भोजपुरी स्टार्स के अक्सर हॉट गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. आम्रपाली दुबे और निरहुआ के गानों पर फैन्स जान छिड़कते हैं. आम्रपाली और निरहुआ के हॉट गानों का फैन्स बेसब्री से इंतजार करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर आम्रपाली दुबे और निरहुआ का एक गाना बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि गाना थोड़ा पुराना है फिरभी फैन्स इस सुनते जा रहे हैं.

भोजपुरी का लोकप्रिय गीत कटोरे कटोरे पर आम्रपाली दुबे ने सारी हदें पार कर दी हैं. गाने में ब्लू कलर की चुनरी और ऑरेंज कलर का लहंगा पहने आम्रपाली दुबे कयामत ढा रही हैं. वहीं निरहुआ ब्लू ऑरेंज ड्रेस में हैं. इस हॉट गाने को देख फैन्स के दिलों की धड़कने बढ़ जाना आम बात है. गाने के बोल खाला खाला ये सुगना कटोरे कटोरे पर आम्रपाली दुबे और निरहुआ जमकर रोमांस कर रहे हैं. गाने के दौरान निरहुआ आम्रपाली को किस करते नजर आ रहे हैं. वहीं आम्रपाली दुबे भी गाने में अपनी चंचल और शोख अदाओं से बिजली गिरा रही हैं. इस गाने को अब तक हजारों फैन्स देख चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/Bonj-pvhENy/?fbclid=IwAR0B4lIpiJuN5cGpalE16euaVQZ2vCvE-johLK1AP02kRgR9FIl7L9E1PNs

https://www.instagram.com/p/BrzHwPxnxeR/

https://www.instagram.com/p/Brb8wf1HJRw/

https://www.instagram.com/p/BpwAN-rnWoc/

https://www.instagram.com/p/Bn0uZq4lxJm/

वर्क फ्रंट की बात की जाए तो आम्रपाली दुबे साल 2018 में निरहुआ हिंदुस्तानी 3 भोजपुरी फिल्म में साथ-साथ नजर आए थे. ये फिल्म छठ पूजा के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया. इसके अलावा आम्रपाली दुबे चार भोजपुरी फिल्मों में काम कर रही हैं. जिनमें निरहुआ चलल लंदन, निरहुआ चलल सुसराल 3, शेर सिंह और बिदाई 2 में नजर आएंगी. आपको बता दें आम्रपाली दुबे और सुपरस्टार निरहुआ की जोड़ी को दर्शक ऑन स्क्रीन के साथ-साथ ऑफ स्क्रीन भी खूब पसंद करते हैं

Aamrapali Dubey Dinesh Lal Yadav Video: भोजपुरिया अंदाज में गाना गाकर निरहुआ- आम्रपाली दुबे ने दी फैन्स को क्रिसमस की बधाई

Nirahua Chalal London Poster: दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे एक बार फिर निरहुआ चलल लंदन से धमाल मचाने को तैयार

Tags