Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: ऐश्वर्या राय के नक्शे कदम पर बेटी आराध्या, एनुअल डे फंक्शन पर दिखा बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस

Video: ऐश्वर्या राय के नक्शे कदम पर बेटी आराध्या, एनुअल डे फंक्शन पर दिखा बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस

आराध्या बच्चन के एनुवल डे फंक्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आराध्या की डांस परफॉर्मेंस देख आपकी भी जुबान से वॉव जरूर निकलेगा. इस ग्रुप परफॉर्मेंस में वैसे तो हर बच्चों का डांस काफी बेहतरीन है लेकिन आराध्या का कॉन्फिडेंस देख जरूर आप ये कहेंगे की वाकई आराध्या बच्चन परिवर का नाम एक दिन रौशन करेगी.

Aishwarya rai bachchan
inkhbar News
  • Last Updated: December 17, 2017 09:36:31 IST

मुंबई: ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती की जहां देश-विदेश में मिसाल दी जाती है, तो वहीं उनके अभिनय के भी लाखों करोड़ों मुरीद हैं. इतना ही नहीं इन सब से इतर वो एक अच्छी पत्नी और मां भी हैं. इस बात का सबूत आपको कई मौकों पर मिल चुका होगा लेकिन आज हम बात ऐश्वर्या की नहीं बल्कि उनकी 6 साल की प्यारी सी बेटी आराध्या की करने जा रहे हैं जो अपनी मां ऐश्वर्या के नक्शे कदम पर चलती नजर आ रही हैं. जी हां आराध्या के एनुवल डे फंक्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनकी डांस परफॉर्मेंस देख आपकी भी जुबान से वॉव जरूर निकलेगा.

इस ग्रुप परफॉर्मेंस में वैसे तो हर बच्चों का डांस काफी बेहतरीन है लेकिन आराध्या का कॉन्फिडेंस देख जरूर आप ये कहेंगे की वाकई आराध्या बच्चन परिवर का नाम एक दिन रौशन करेगी. आपको बता दें कि आराध्या ज्यादातर मौकों पर अपनी मां ऐश्वर्या के साथ नजर आती हैं, हाल ही में दोनों एक शादी समारोह में नजर आई थीं. दोनों की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, इस फोटो में दोनों एक तरह की ड्रेस पहने दिखाई दी थीं.

https://twitter.com/TasnimaKTastic/status/942063384702337025

आपको बता दें आराध्या के इस एनुअल फंक्शन में उनके दादाजी यानी अमिताभ बच्चन ने काफी मिस किया होगा. दरअसल अमिताभ इन दिनों थाईलैंड में अपनी फिल्म ‘ठग्स और हिन्दोस्तान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में अमिताभ के साथ आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख नजर आएंगी. विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित यह फिल्म अगले साथ दीवाली के मौके पर रिलीज होगी.

Salman Khan Photos: बीवी हो तो ऐसी मैंने प्यार किया से लेकर टाइगर जिंदा है तक सलमान खान की ये 35 Photo देखकर आप भी कहेंगे क्या स्वैग है

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को शिखर धवन ने दी इस खास अंदाज में शादी की शुभकामनाएं

 

Tags