Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • आरती सिंह मां को याद कर हुई भावुक, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

आरती सिंह मां को याद कर हुई भावुक, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

MUMBAI Aarti Singh:टीवी की फेमस एक्ट्रेस आरती सिंह ने 25 अप्रैल को मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बधी थी .आरती सिंह की शादी के फंक्शन के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. शादी के बाद से लेकर हनीमून पर जाने तक आरती ने हर एक […]

aarti singh
inkhbar News
  • Last Updated: July 20, 2024 18:26:56 IST

MUMBAI Aarti Singh:टीवी की फेमस एक्ट्रेस आरती सिंह ने 25 अप्रैल को मुंबई के बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ शादी के बंधन में बधी थी .आरती सिंह की शादी के फंक्शन के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे.

शादी के बाद से लेकर हनीमून पर जाने तक आरती ने हर एक खुशी को अपने फैंस के साथ शेयर किया था .लेकिन शादी के 3 महीने बाद एक्ट्रेस को अपनी मां की याद सता रही हैं.आरती ने अपनी मां संग विदाई की फोटोज शेयर की हैं.

आरती इमोशनल हुईं

इन फोटोज में आरती सिंह और उनकी मां काफी इमोशनल नजर आ रही है . आरती ने इंस्टाग्राम पर शादी की बहुत सी तस्वीरें साझा की है.जिसे देखकर फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं.

आरती ने मां के साथ तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मां मेरी सब कुछ .. मुझे लगता है कि मैं उन्हें सबसे ज्यादा परेशान करती हूं, लेकिन ये उनके साथ मेरी प्यार की भाषा है. मैं तुमसे प्यार करती हूं मां. मैं जिंदगीभर आपका ख्याल रखना चाहती हूं. अब तुम मेरी बेबी की तरह हो.’

फैंस ने पोस्ट पर लुटाया प्यार

आरती सिंह का मां के लिए प्यार देख फैंस हुए इमोशनल. मां-बेटी की इस प्यार-भरी बॉन्डिंग को फैंस बेहद पसंद कर रहें है बता दें की आरती सिंह की असली मां का निधन बचपन में हो गया था. अपनी मां के निधन के बाद से ही आरती को उनकी मां की दोस्त ने पाला था जिन्हें आरती अपनी मां मानती हैं.

ये भी पढ़े :बिग बॉस 18 कब शुरू होगा? क्या सलमान खान करेंगे रियलिटी शो होस्ट? जानें पूरा डिटेल