नई दिल्ली, Abhishek Bachchan Starer ‘Dasvi’ अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं काफी चर्चा में है. फिल्म में अभिनेता का लुक और टीज़र देख कर ही फिल्म के दीवानों को इसका बेसब्री से इंतज़ार है. लेकिन सामने आ रही ख़बरों के मुताबिक अब फिल्म थिएटर्स में रिलीज़ होने नहीं जा रही है.
अभिषेक बच्चन की ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होने नहीं जा रही है. फिल्म को लेकर ये बड़ा खुलासा हो चुका है जहां फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर ही रिलीज़ किया जाएगा. अच्छी खबर ये है कि फिल्म को एक नहीं बल्कि दो ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा. गौरतलब है की अभिषेक बच्चन की ये फिल्म 7 अप्रैल को जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी. फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ-साथ यामी गौतम और निमरत कौर भी एहम किरदारों में नज़र आएंगी.
From one student to another, Dasvi ke exams ke liye dher saari best wishes!#Dasvi streaming from 7th April on @JioCinema & @NetflixIndia @yamigautam @NimratOfficial #ManuRishiChadha @TusharJalota #DineshVijan pic.twitter.com/a4VxDzmGrB
— Abhishek ???????? (@juniorbachchan) March 14, 2022
फिल्म का जो टीज़र रिलीज़ किया गया है उसमें अभिषेक बच्चन का अंदाज़ काफी हटकर दिख रहा है. उनको हरियाणवी बोलते हुए देखा जा सकता है. जिसमें वह बोलते नज़र आ रहे हैं, ‘ओ अपराधियों जादा सोर न करिओ इब से, मैं दसवीं की तैयारी कर रिया हूं। जेल से दसवीं करना इज म्हारा राइट टू एजुकेशन.’ उनके इस बयान से ही पता चलता है कि फिल्म में वह जेल में बंद एक कैदी की भूमिका निभाएंगे जो दसवीं पास करना चाहता है.
फिल्म का टीज़र जैसे ही सोशल मीडिया पर रिलीज़ क़िया गया फैंस और दर्शकों ने उसकी भर भरकर प्रशंसा करनी शुरू कर दी है. टीज़र ने सोशल मीडिया यूज़र्स का काफी ध्यान अपनी ओर खींचा है. फिल्म की कहानी भी करीब-करीब रिवील भी हो चुकी है.