Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Abhishek Bachchan Starer ‘Dasvi’ : सिनेमाघरों में नहीं आएगी अभिषेक बच्चन की दसवीं, ऐसे देख पाएंगे

Abhishek Bachchan Starer ‘Dasvi’ : सिनेमाघरों में नहीं आएगी अभिषेक बच्चन की दसवीं, ऐसे देख पाएंगे

Abhishek Bachchan Starer ‘Dasvi’  नई दिल्ली, Abhishek Bachchan Starer ‘Dasvi’  अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं काफी चर्चा में है. फिल्म में अभिनेता का लुक और टीज़र देख कर ही फिल्म के दीवानों को इसका बेसब्री से इंतज़ार है. लेकिन सामने आ रही ख़बरों के मुताबिक अब फिल्म थिएटर्स में रिलीज़ होने नहीं जा रही है. […]

Abhishek Bachchan Starer 'Dasvi' :
inkhbar News
  • Last Updated: March 14, 2022 18:17:08 IST

Abhishek Bachchan Starer ‘Dasvi’ 

नई दिल्ली, Abhishek Bachchan Starer ‘Dasvi’  अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं काफी चर्चा में है. फिल्म में अभिनेता का लुक और टीज़र देख कर ही फिल्म के दीवानों को इसका बेसब्री से इंतज़ार है. लेकिन सामने आ रही ख़बरों के मुताबिक अब फिल्म थिएटर्स में रिलीज़ होने नहीं जा रही है.

ओटीटी पर रिलीज़ होगी फिल्म

अभिषेक बच्चन की ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होने नहीं जा रही है. फिल्म को लेकर ये बड़ा खुलासा हो चुका है जहां फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर ही रिलीज़ किया जाएगा. अच्छी खबर ये है कि फिल्म को एक नहीं बल्कि दो ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा. गौरतलब है की अभिषेक बच्चन की ये फिल्म 7 अप्रैल को जियो सिनेमा और नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी. फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ-साथ यामी गौतम और निमरत कौर भी एहम किरदारों में नज़र आएंगी.

हरियाणवी बोलते दिखेंगे अभिषेक बच्चन

फिल्म का जो टीज़र रिलीज़ किया गया है उसमें अभिषेक बच्चन का अंदाज़ काफी हटकर दिख रहा है. उनको हरियाणवी बोलते हुए देखा जा सकता है. जिसमें वह बोलते नज़र आ रहे हैं, ‘ओ अपराधियों जादा सोर न करिओ इब से, मैं दसवीं की तैयारी कर रिया हूं। जेल से दसवीं करना इज म्हारा राइट टू एजुकेशन.’ उनके इस बयान से ही पता चलता है कि फिल्म में वह जेल में बंद एक कैदी की भूमिका निभाएंगे जो दसवीं पास करना चाहता है.

टीज़र को दर्शक कर रहे पसंद

फिल्म का टीज़र जैसे ही सोशल मीडिया पर रिलीज़ क़िया गया फैंस और दर्शकों ने उसकी भर भरकर प्रशंसा करनी शुरू कर दी है. टीज़र ने सोशल मीडिया यूज़र्स का काफी ध्यान अपनी ओर खींचा है. फिल्म की कहानी भी करीब-करीब रिवील भी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें:

Election 2022: तीन राज्यों में बीजेपी के सीएम लगभग तय, उत्तराखंड को लेकर संशय बरकरार