मुंबई, अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद दंपत्ति ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई थी, अब खबर आ रही है कि मुंबई पुलिस ने विक्की कौशल और कटरीना कैफ को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मनविंदर सिंह बताया जा रहा है. दरअसल, आरोपी खुद को कटरीना का आशिक बताता है, इतना ही नहीं वह कटरीना कैफ से शादी भी करना चाहता था. बीते कई दिनों से वह विक्की और कटरीना को सोशल मीडिया पर स्टॉक कर रहा था.