Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday: 68 साल के हुए अभिनेता अनिल कपूर, जन्मदिन पर फैन्स को दिया खास तोहफा

Happy Birthday: 68 साल के हुए अभिनेता अनिल कपूर, जन्मदिन पर फैन्स को दिया खास तोहफा

अनिल कपूर ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी नई फिल्म 'सूबेदार' का ऐलान किया है. एक्टर की आने वाली फिल्म 'सूबेदार' का टीजर रिलीज हो गया है. 1 मिनट 47 सेकेंड के टीजर की शुरुआत एक घर के अंदर के सीन से होती है जिसमें अनिल कपूर बैठे हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2024 12:52:15 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर आज यानि 24 दिसंबर को 68 साल के हो गए हैं. इस मौके पर जहां फैन्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं, वहीं अनिल कपूर ने फैन्स को एक तोहफा भी दिया है.आईये आगे जानते हैं क्या है वो स्पेशल गिफ्ट.

एक्टर ने शेयर किया पोस्ट

अनिल कपूर ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी नई फिल्म ‘सूबेदार’ का ऐलान किया है. एक्टर की आने वाली फिल्म ‘सूबेदार’ का टीजर रिलीज हो गया है. 1 मिनट 47 सेकेंड के टीजर की शुरुआत एक घर के अंदर के सीन से होती है जिसमें अनिल कपूर बैठे हैं. यह घर लोगों से घिरा हुआ है जो दरवाजा पीट रहे हैं और सिपाही को बाहर आने के लिए कह रहे हैं. इसके बाद अनिल कपूर का लुक सामने आता है जहां वह हाथ में बंदूक लिए कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. वह तीखे स्वर में कहते हैं- ‘सिपाही तैयार.’ अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘सूबेदार’ का टीजर वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘एक खास दिन के लिए एक खास घोषणा की जरूरत होती है. ‘सूबेदार’, नई फिल्म, जल्द आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

अनिल कपूर के साथ राधिका मदान

‘सूबेदार’ में अनिल कपूर के साथ एक्ट्रेस राधिका मदान भी अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है और उन्होंने इसे प्रज्वल चन्द्रशेखर के साथ मिलकर लिखा है. विक्रम मल्होत्रा, सुरेश त्रिवेणी और अनिल कपूर ने अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट, ओपनिंग इमेज और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया है. लिमिटेड की ‘सूबेदार’ प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.

Also read…

अल्लू अर्जुन की चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में पेशी, आज होगी पूछताछ