Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनुपम खेर वाली हॉलीवुड फिल्म ‘द बिग सिक’ एडल्ट साइट पॉर्नहब पर, लीड एक्टर ने कहा- हटाना मत

अनुपम खेर वाली हॉलीवुड फिल्म ‘द बिग सिक’ एडल्ट साइट पॉर्नहब पर, लीड एक्टर ने कहा- हटाना मत

हॉलीवुड फिल्म 'द बिग सिक' एक एडल्ट साइट (पॉर्नहब) पर अपलोड कर दी गई है. इस फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में पाकिस्तानी स्टैंड-अप कॉमेडियन और अभिनेता कुमैल ननजियानी (39) मुख्य भूमिका में हैं. यह उनके रियल लाइफ रोमांस पर आधारित फिल्म है.

Anupam kher
inkhbar News
  • Last Updated: December 27, 2017 18:14:28 IST

नई दिल्लीः अभिनेता अनुपम खेर स्टारर हॉलीवुड फिल्म ‘द बिग सिक’ एक एडल्ट साइट (पॉर्नहब) पर अपलोड कर दी गई है. इस फिल्म में पाकिस्तानी स्टैंड-अप कॉमेडियन और अभिनेता कुमैल ननजियानी (39) मुख्य भूमिका में हैं. अनुपम खेर का फिल्म में सपोर्टिंग रोल है. कुमैल को जब इसका पता चला तो उन्होंने इस बात को ट्विटर के जरिए अपने फैन्स तक पहुंचाई. कुमैल ने फिल्म को एडल्ट साइट से हटाने के बजाय उसे वहीं पर रहने देने की बात कही.

कुमैल ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह उनके लिए जो लोग ‘द बिग सिक’ अपने परिवार के साथ देखना चाहते हैं, जिनके पास अमेजन प्राइम नहीं है या फिर जो इसे खरीद नहीं सकते. अब यह फिल्म पॉर्नहब पर उपलब्ध है. मुझसे ये मत पूछना कि ये मुझे कैसे पता चला. ये कोई मजाक नहीं है.’ कुमार के इस ट्वीट के बाद पॉर्नहब ने भी उनको जवाब दिया कि वह फिल्म को साइट से हटाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक हटा नहीं सके हैं. कुमैल ने पॉर्नहब को जवाब देते हुए कहा, ‘मेरा ये मतलब नहीं था कि फिल्म साइट से हटनी चाहिए. अपना क्रिसमस एंजॉय करो. तुमने बहुत से लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है.’

https://twitter.com/kumailn/status/945022548365934598

माइकल शोवॉल्टर ‘द बिग सिक’ फिल्म के डायरेक्टर हैं. ‘द बिग सिक’ फिल्म की राइटर एमिली वी. गोर्डोन और कुमैल ननजियानी के रियल लाइफ रोमांस पर आधारित एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. फिल्म की स्क्रिप्ट दोनों ने साथ में लिखी है. फिल्म में ननजियानी के साथ-साथ जोई कजान, होली हंटर, शेहनाज ट्रेजरी और रे रोमानो अहम किरदार में नजर आए. फिल्म में अनुपम खेर का सपोर्टिंग रोल है. यह फिल्म भारत में इसी साल 30 जून को रिलीज हुई थी. बताते चलें कि अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर बन रही फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में भी मुख्य किरदार निभाने वाले हैं. यह किताब मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू ने लिखी है. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले यह किताब काफी विवादों में रही थी.

 

चंडीगढ़ गैंगरेपः किरण खेर का विवादित बयान, पीड़िता को भी ख्याल रखना चाहिए था

Tiger Zinda Hai box office collection Day 5: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है 200 करोड़ के पार पहुंचने को तैयार

Tags