Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Being Human: किसानों की मदद के लिए सलमान खान ने उठाया बड़ा कदम

Being Human: किसानों की मदद के लिए सलमान खान ने उठाया बड़ा कदम

मुंबई: अभिनेता सलमान खान एक चैरिटी फाउंडेशन चलाते हैं जिसका नाम बीइंग ह्यूमन है और ये फाउंडेशन 2007 में बना हैं. साथ ही बताया जा रहा है कि सलमान बचपन से अपने पेरेंट्स को दूसरों की मदद करते देखते थे. इसी कारण से उनका चैरिटी की तरफ रुझान हुआ है और उन्होंने इस फाउंडेशन की […]

Being Human:
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2023 12:51:25 IST

मुंबई: अभिनेता सलमान खान एक चैरिटी फाउंडेशन चलाते हैं जिसका नाम बीइंग ह्यूमन है और ये फाउंडेशन 2007 में बना हैं. साथ ही बताया जा रहा है कि सलमान बचपन से अपने पेरेंट्स को दूसरों की मदद करते देखते थे. इसी कारण से उनका चैरिटी की तरफ रुझान हुआ है और उन्होंने इस फाउंडेशन की नींव रखी है. बता दें कि 2014-15 में बीइंग ह्यूमन ने 170 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

बीइंग ह्यूमन कैसे ब्रांड सलमान खान की मदद करता है - बिजनेसटुडे - अंक दिनांक: 14 अप्रैल, 2013

किसानों की मदद के लिए सलमान खान

फेयर ट्रेड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक ऐसी संस्था है जो किसानों के साथ जुड़ी हुई है. इस संस्था के जरिये किसानों को उनके उत्पादों को लेकर विशेष तरीके से प्रशिक्षित किया जाता है और उनसे कच्चे माल़ लेकर बीइंग ह्यूमन जैसे ब्रांड को आयात किया जाता है इससे बिचौलियों की भूमिका खत्म हो जाएगी और इसका फायदा किसानों को सीधे रूप से मिलने वाला है. बता दें कि अलवीरा खान अग्निहोत्री ने कहा कि ‘हमारा कपड़े का प्रोडक्ट कपास से बनता है और हम लोग फेयर ट्रेड के माध्यम से कपास से बने कॉटन की फैब्रिक लेंगे और इससे किसानों की आर्थिक स्थिति और भी मजबूत होगी’.

बता दें कि अलवीरा खान अग्निहोत्री ने कहा कि ‘किसानों की सबसे बड़ी समस्या ये है की उनको सही मूल्य नहीं मिलता है. साथ ही हमारे देश में सबसे ज्यादा कपड़ा कॉटन का बिकता है और इस पहल से भारतीय किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा और मैं समझता हूं कि आज किसानों को सबसे ज्यादा मदद की आवश्यकता है. साथ ही बिचौलियों की किरदार खत्म हो जाने से उनके समान का उन्हें उचित मूल्य डायरेक्ट मिलेगा’.

Anuradha Paudwal Exclusive: अनुराधा पौडवाल ने कहा-स्टूडियो के घंटे भर के सफर ने बदल दी पूरी जिंदगी