Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • BB17: भाईजान ने दी मुनव्वर फारुकी को हिदायत, मन्नारा को बुरा-भला कहने पर हुए नाराज

BB17: भाईजान ने दी मुनव्वर फारुकी को हिदायत, मन्नारा को बुरा-भला कहने पर हुए नाराज

मुंबई: अभिनेता सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ को काफी पसंद किया जा रहा है. दरअसल इस शो में कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़े से लेकर बहस और प्यार-तकरार तक सब कुछ देखने को मिलता है. बता दें कि शो में लगातार आ रहे नए ट्विस्ट ने दर्शकों को बहुत उत्साहित कर दिया […]

अभिनेता सलमान खान
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2023 14:40:56 IST

मुंबई: अभिनेता सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ को काफी पसंद किया जा रहा है. दरअसल इस शो में कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़े से लेकर बहस और प्यार-तकरार तक सब कुछ देखने को मिलता है. बता दें कि शो में लगातार आ रहे नए ट्विस्ट ने दर्शकों को बहुत उत्साहित कर दिया है, और अब हाल ही में, बिग बॉस ने मुनव्वर के लिए गेम को बहुत मुश्किल भरा कर दिया है.

भाईजान ने मुनव्वर फारुकी को दी हिदायत

आज ‘बिग बॉस 17’ के प्रतियोगियों को अभिनेता सलमान खान से रिएलिटी चेक मिलेगा, और मुनव्वर फारूकी एक बार फिर गंभीर मुसीबत में पड़ते हुए नजर आए है. बता दें कि पिछले हफ्ते से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मुनव्वर को शो में कठिन समय का सामना करना पड़ रहा है, और पहले उनकी गर्लफ्रेंड आयशा खान घर में आईं और अब सलमान उन्हें घर वालों के सामने उन्हें बेनकाब करने वाले है. दरअसल मेकर्स द्वारा रिलीज प्रोमो में नजर आ रहे मुनव्वर के रिश्ते अब इनकी सबसे अच्छी दोस्त मन्नारा के साथ भी बिगड़ते हुए दिख रहे है. बता दें कि मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर शुरू से ही अच्छे दोस्त रहे हैं, लेकिन अब दोनों के बीच चीजें उतनी अच्छी नहीं रही हैं.

bigg boss 17 munawar faruqui and mannara chopra ugly fight is there  friendship is over between them-Bigg Boss 17: मन्नारा ने उठाया मुनव्वर की  दोस्ती पर सवाल, दोनों के बीच में हुआ

बता दें कि वीकएंड के वार एपिसोड में अभिनेता सलमान खान मुनव्वर पर निशाना साधते हुए और मन्नारा के बारे में बुरा बोलने पर सवाल करते हुए दिखाई देने वाले है. साथ ही टीवी पर मन्नारा को जरूरतमंद और ध्यान आकर्षित करने के लिए बेचैन दिखाने के लिए सलमान खान, मुनव्वर की खिंचाई भी करेंगे. साथ ही इस वीकएंड के वार पर रवीना टंडन और अब्दू रोजिक स्पेशल गेस्ट के तौर पर आने वाले हैं. बता दें कि अब्दू घरवालों के लिए सेंटा बनकर आते हैं, जिन्हें देख सलमान खान के चेहरे पर भी स्माइल आ जाती है.

Box Office Report: सालार ने पहले दिन की दमदार कमाई ,डंकी समेत अन्य फिल्मों का रहा ऐसा हाल