Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • SRK Spotted: क्या शाहरुख खान को भीड़ में आया गुस्सा? वायरल हुई वीडियो

SRK Spotted: क्या शाहरुख खान को भीड़ में आया गुस्सा? वायरल हुई वीडियो

मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान ने पिछले साल रिलीज हुई अपनी तीन फिल्मों पठान, जवान और डंकी से साबित कर दिया कि उन्हें बॉलीवुड का किंग क्यों कहा जाता है . बता दें कि फैंस शाहरुख को देखने के लिए बेहद बेताब रहते है . इसी वजह से किंग खान का वायरल वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स […]

शाहरुख
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2024 10:28:20 IST

मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान ने पिछले साल रिलीज हुई अपनी तीन फिल्मों पठान, जवान और डंकी से साबित कर दिया कि उन्हें बॉलीवुड का किंग क्यों कहा जाता है . बता दें कि फैंस शाहरुख को देखने के लिए बेहद बेताब रहते है . इसी वजह से किंग खान का वायरल वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का खूब ध्यान आकर्षित करता है. दरअसल अभिनेता को हाल ही में इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, और इस बीच शाहरुख का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसमें वो मुंबई के एक क्लिनिक से निकलते दिख रहे हैं.

शाहरुख खान को भीड़ में आया गुस्साKeeping Up With The Khans: Shah Rukh Khan Mobbed By Cameras At Airport

पैपराजी द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में शाहरुख को शहर में क्लिनिक से बाहर निकलते देखा जा सकता है, जबकि उनके मैनेजर और Y+ सुरक्षा गार्ड उन्हें भीड़ से बचाते हैं. बता दें कि फिल्म “डिंकी” के अभिनेता बहुत बुरे मूड में लग रहे थे. साथ ही इस वायरल वीडियो में अभिनेता शाहरुख खान को किसी चीज की तरफ हाथ हिलाते हुए देखा जा सकता है, लेकिन हमें इस वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

वायरल हुई वीडियो

बता दें कि सोशल मीडिया यूजर्स के आधार पर अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त करते हुए, एक नेटीजन ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि “आखिरकार सभी सितारे भी इंसान ही होते हैं, उनके भी अच्छे और बुरे दिन हो सकते हैं, लेकिन लोग इसे बिलकुल नहीं समझते हैं”. बता दें कि एक अन्य ने लिखा कि “उनके अहंकार को देखो, उन्होंने किसी को खुश करने की कैसे कोशिश की है जबकि दूसरा यूजर लिखता है कि “मोमेंट में हो जाता है… लेकिन उन्होंने तुरंत पछतावा करते हुए पीछे मुड़कर देखा कि क्या था, मैं ये देख सकता हूँ।

Defence: दक्षिण अमेरिकी देशों ने पिनाका में दिखाई दिलचस्पी, DRDO ने विकसित की लंबी दूरी की मिसाइल