Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sushant Singh Rajput: मुकेश छाबड़ा ने सुशांत सिंह को बेहद संवेदनशील बताया

Sushant Singh Rajput: मुकेश छाबड़ा ने सुशांत सिंह को बेहद संवेदनशील बताया

मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं , लेकिन अपने चाहने वालों की यादों में वो आज भी जिंदा हैं. बता दें कि अभिनेता की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ थी. जिसका निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया था. दरअसल दिवंगत अभिनेता सुशांत निर्देशक मुकेश छाबड़ा के बहुत करीबी दोस्त थे. हालांकि मुकेश ने […]

Sushant Singh Rajput
inkhbar News
  • Last Updated: December 4, 2023 14:21:44 IST

मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं , लेकिन अपने चाहने वालों की यादों में वो आज भी जिंदा हैं. बता दें कि अभिनेता की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ थी. जिसका निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया था. दरअसल दिवंगत अभिनेता सुशांत निर्देशक मुकेश छाबड़ा के बहुत करीबी दोस्त थे. हालांकि मुकेश ने सुशांत के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर बात की.

मुकेश छाबड़ा ने कहा

From Kai Po Che to Chhichhore: Sushant Singh Rajput's Bollywood journey - News Live

मीडिया कर्मचारियों से बातचीत के दौरान मुकेश छाबड़ा ने कहा कि सुशांत अति संवेदनशील थे. हालांकि उन्होंने कहा कि ‘अगर मुझे मालूम होता कि सुशांत किस दौर से गुजर रहे हैं, तो मैं उनके पास जाता और उनसे जरूर बात करता’. दरअसल मुकेश छाबड़ा ने कहा कि ‘हम हमेशा मिलते रहते थे और उनकी पहली फिल्म से लेकर आखिरी फिल्म तक हमारा रिश्ता बहुत मजबूत रहा’. उन्होंने आगे कहा कि वो बहुत जल्दी किसी भी चीज से प्रभावति हो जाते थे. साथ ही कास्टिंग निर्देशक ने कहा ‘ वो बहुत आसानी से प्रभावित हो जाया करते थे और बहुत जल्दी हताश हो जाते थे, चाहे वो अपने बारे में कोई भी नकारात्मक आर्टिकल भी पढ़ लेते तो भी वो इससे परेशान हो जाते थे. वो बहुत संवेदनशील व्यक्ति थे.

अभिनेता ने छोटे पर्दे से की शुरुआत

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को सुशांत अपने ब्रांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी, और टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से वो बहुत लोकप्रिय हुए. इसके बाद से उन्होंने बड़े पर्दे की ओर रुख किया था. बता दें कि सुशांत की पहली फिल्म ‘काय पो चे’ थी, और इसके अलावा वो ‘छिछोरे’, ‘केदारनाथ’, ‘राब्ता’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए. सुशांत ने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ के द्वारा भी बहुत अच्छी पहचान बनाई थी.

Amitabh Bachchan: ‘जलसा’ के बाहर फैंस की भीड़ देखकर बिग बी हुए भावुक, पोस्ट शेयर कर अपने दिल की भावनाएं कीं व्यक्त