Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vicky Kaushal: कटरीना परेशान हैं विक्की कौशल की आदत से, एक्टर ने कहा- संयम रखने की कोशिश करता हूं

Vicky Kaushal: कटरीना परेशान हैं विक्की कौशल की आदत से, एक्टर ने कहा- संयम रखने की कोशिश करता हूं

मुंबई: अभिनेता विक्की कौशल इस समय अपनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर चर्चे बटोर रहे हैं. बता दें कि इसकी रिलीज डेट नजदीक आ चुकी है और अब अभिनेता विक्की कौशल इसके प्रमोशन में जुटे हैं. हालांकि प्रमोशन के दौरान इस फिल्म के बारे में बात करने के साथ-साथ विक्की अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी […]

Vicky Kaushal
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2023 11:53:10 IST

मुंबई: अभिनेता विक्की कौशल इस समय अपनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर चर्चे बटोर रहे हैं. बता दें कि इसकी रिलीज डेट नजदीक आ चुकी है और अब अभिनेता विक्की कौशल इसके प्रमोशन में जुटे हैं. हालांकि प्रमोशन के दौरान इस फिल्म के बारे में बात करने के साथ-साथ विक्की अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातें को साझा किया है.

अभिनेता ने किया खुलासा

अभिनेता विक्की कौशल ने खुलासा किया कि उन्हें लेकर अभिनेत्री कटरीना कैफ की सबसे बड़ी शिकायत उनके जिद्दी स्वभाव को लेकर है कि विक्की ने ये भी बताया कि कटरीना की शिकायत दूर करने के लिए के लिए वो लगातार अपनी इस आदत पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए हैं. अभिनेता ने कहा कि ‘कटरीना की सबसे बड़ी शिकायत है कि मैं कभी-कभी बहुत जिद्दी हो जाता हूं, इसमें थोड़े सुधार की बहुत जरूरत है’.

Vicky Kaushal की एक आदत से परेशान हो गई हैं Katrina Kaif, एक्टर ने किया  चौंकाने वाला खुलासा

बता दें कि अभिनेता की फिल्म ‘सैम बहादुर’ 1 दिसंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने जा रही है. हालांकि इस फिल्म को मेघना गुलजार ने निर्देशित किया है. बता दें कि मेघना के साथ फिल्म ‘राजी’ में भी विक्की कौशल पहले भी काम कर चुके हैं, और फिल्म में विकी कौशल के अलावा सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी मुख्य किरदारों में नजर आने वाली है.

Randeep Hooda-Lin Laishram: रणदीप हुड्डा और लिन पहुंचे मणिपुर, विवाह से पहले दोनों ने मंदिर में की पूजा-अर्चना