Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vikram Gokhale Anniversary: रविवार को इस रास्ते को दिया जाएगा गोखले का नाम, महाराष्ट्र सरकार का नटश्रेष्ठ को नमन

Vikram Gokhale Anniversary: रविवार को इस रास्ते को दिया जाएगा गोखले का नाम, महाराष्ट्र सरकार का नटश्रेष्ठ को नमन

मुंबई: फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में अभिनेता सलमान खान के भूमिका में समीर के गुरु बनने वाले अभिनेता विक्रम गोखले जी की आज पहली पुण्यतिथि पर महाराष्ट्र सरकार ने उनके नाम पर शहर के प्रमुख रास्ते का नाम रखने का इच्छा जताया है. बता दें कि इस रास्ते के नामकरण समारोह में राज्य […]

Vikram Gokhale Anniversary:
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2023 13:44:24 IST

मुंबई: फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में अभिनेता सलमान खान के भूमिका में समीर के गुरु बनने वाले अभिनेता विक्रम गोखले जी की आज पहली पुण्यतिथि पर महाराष्ट्र सरकार ने उनके नाम पर शहर के प्रमुख रास्ते का नाम रखने का इच्छा जताया है. बता दें कि इस रास्ते के नामकरण समारोह में राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे.

महाराष्ट्र सरकार का फैसला

Vikram Gokhale Biography: Early Life, Age, Career, Films, Awards, Wife,&  More

पिछले साल विक्रम गोखले का 77 की उम्र में 26 नवम्बर 2022 को पुणे के एक अस्पताल में निधन हो गया, हालांकि आज विक्रम गोखले के पहली पुण्यतिथि पर उनके नाम पर शहर के एक रास्ते का नाम नटश्रेष्ठ विक्रम गोखले मार्ग रखा जा रहा है. ये मार्ग अंधेरी पश्चिम के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के गेट नंबर चार के बगल से सीधा सिंटा टावर की तरफ जाता है. बता दें कि पिछले महीने विजयदशमी के मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों की संस्था सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के टावर का उद्घाटन बीते जमाने की अभिनेत्री आशा पारेख ने किया था. दरअसल विक्रम गोखले साल 2017 से 2022 तक सिन्टा के प्रेसिडेंट भी रहे है. इसी बीच उन्होंने सिंटा के कलाकारों के भलाई लिए बहुत से मुख्य फैसले भी लिए है.

कई फ़िल्मी सितारे भी रहेंगे मौजूद

बता दें कि रविवार की सुबह महाराष्ट्र सरकार के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नटश्रेष्ठ विक्रम गोखले मार्ग का उद्घाटन करने वाले है, और इसी अवसर कई अभिनेता शिरकत करने वाले है जैसे अनुपम खेर, परेश रावल, मुकेश ऋषि, सचिन खेडेकर, राहुल देव, मुग्धा गोडसे, मनोज जोशी, अमित बहल, अयूब खान, राजश्री सचदेव, और दर्शन जरीवाला के साथ कई दूसरे कलाकारों के उपस्थित रहने की संभावना है.

Kal Ho Naa Ho: ‘कल हो ना हो’ के पूरे 20 साल होने पर धर्मा प्रोडक्शंस ने फैंस के साथ शेयर की तस्वीरें