Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • गुजराती, पंजाबी या हरियाणवी… बॉलीवुड के इन कलाकारों ने जमाया देसी बोली का रंग

गुजराती, पंजाबी या हरियाणवी… बॉलीवुड के इन कलाकारों ने जमाया देसी बोली का रंग

नई दिल्ली : भारत सांस्कृतिक रूप से काफी रिच है. यहां पर हर कुछ किलोमीटर पर संस्कृति, भाषा-बोली और लिबाज बदल जाता है. बॉलीवुड एक बड़ी भूमिका निभाता है भारतीय कल्चर को सरलता से दिखाने में. कई बार हिंदी फिल्मों में एक्टर्स ने देहाती बोलियों में रंग जमाया है. आइए आपको बताते हैं कौन सी […]

Actors who perfromed in different cultures bollywood
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2022 20:59:38 IST

नई दिल्ली : भारत सांस्कृतिक रूप से काफी रिच है. यहां पर हर कुछ किलोमीटर पर संस्कृति, भाषा-बोली और लिबाज बदल जाता है. बॉलीवुड एक बड़ी भूमिका निभाता है भारतीय कल्चर को सरलता से दिखाने में. कई बार हिंदी फिल्मों में एक्टर्स ने देहाती बोलियों में रंग जमाया है. आइए आपको बताते हैं कौन सी है वो फिल्में जिनमें आपको बेस्ट देसी बोली परफॉरमेंस देखने को मिलेगी.

राम-लीला

संजय लीला भंसाली हर बार अपनी फिल्मों में अलग भारतीय कल्चर को दिखाने का प्रयास करते हैं. ऐसी ही उनकी फिल्म राम लीला रही जिसमें गुजराती कल्चर को दिखाया गया था. फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक साथ दिखाई दिए थे. दोनों हिंदी भाषी कलाकारों ने फिल्म में गुजराती लहजा बखूबी अपनाया था. खासतौर पर रणवीर सिंह को इस फिल्म के लिए काफी वाहवाही मिली थी.

शेरशाह

शेरशाह फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा बतौर विक्रम बत्रा और कियारा आडवाणी बतौर डिंपल बखूबी पंजाबी बोलते नज़र आए थे. हालांकि सिद्धार्थ का जन्म एक पंजाबी परिवार में हुआ है इसलिए उनके लिए इस फिल्म में पंजाबी कल्चर में ढलना कोई मुश्किल बात नहीं थी. बहरहाल उन्हें भी इस रोल के लिए दर्शकों से काफी तारीफे मिलीं.

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स

कंगना रनौत जब भी पर्दे पर आती हैं वो कुछ ना कुछ नया और अनोखा करके जाती हैं. इस ही हुआ जब तनु वेड्स मनु रिटर्न्स आई. इस फिल्म में उन्होंने तनु की हमशक्ल प्रतिभा का किरदार निभाया था जो हरियाणवी बोलती थी. ये परफॉरमेंस इतनी जबरदस्त थी कि इसे कंगना की आज तक की सबसे बेस्ट परफॉरमेंस की तरह देखा जाता है.

बाजीराव मस्तानी

इस फिल्म में संजय लीला भंसाली ने मराठी कल्चर को दिखाया था. फिल्म बाजीराव की प्रेम कहानी को दिखाती थी जिसमें प्रियंका चोपड़ा काशी बाई और दीपिका मस्तानी के किरदार में नज़र आई थीं. इस फिल्म में प्रियंका ने सबसे अच्छा देसी अंदाज़ दिखाया था. जहां प्रियंका का मराठी एक्सेंट बिल्कुल नेचुरल नज़र आ रहा था.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव