Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Chennai Floods: रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस के व्यवहार से नाराज हुई अदिति, सीएम स्टालिन पर फूटा गुस्सा

Chennai Floods: रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस के व्यवहार से नाराज हुई अदिति, सीएम स्टालिन पर फूटा गुस्सा

मुंबई: बीते दिनों चेन्नई के लिए बहुत भारी रहा है. हालांकि चक्रवाती तूफान मिचौंग ने चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों में बिना रुके तहलका मचा दी है. बता दें कि रविवार सुबह से 400 से 500 मिमी बारिश हुई है , दरअसल घरों में पानी भर गया और तटीय महानगर में कारें और बाइक सब […]

अदिति बालन
inkhbar News
  • Last Updated: December 6, 2023 12:52:08 IST

मुंबई: बीते दिनों चेन्नई के लिए बहुत भारी रहा है. हालांकि चक्रवाती तूफान मिचौंग ने चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों में बिना रुके तहलका मचा दी है. बता दें कि रविवार सुबह से 400 से 500 मिमी बारिश हुई है , दरअसल घरों में पानी भर गया और तटीय महानगर में कारें और बाइक सब नष्ट हो गईं, और अब फिल्म अरुवी से प्रसिद्धि पाने वाली तमिल अभिनेत्री अदिति बालन ने सोशल मीडिया पर तमिलनाडु सरकार की खूब टिप्पणी की है.

अभिनेत्री सीएम स्टालिन के व्यवहार से हुई नाराज

75,000 cops to aid rescue operations across Tamil Nadu | Chennai News - Times of India

अभिनेत्री अदिति बालन ने सोशल मीडिया पर तमिलनाडु सरकार पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि बाढ़ के दौरान फंसे परिवारों को बचाने के दौरान, उन्हें एमके स्टालिन के मुख्यमंत्री के काफिले को समायोजित करने के लिए अपनी कार ले जाने के लिए कहा गया और ऐसे कठिन समय में भी वो सीएम की गाड़ी गुजरने का इंतजार करते रहे. बता दें कि अदिति के एक्स ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि ”सरकार, कहां हैं? बताया जा रहा है कि आसपास के इलाकों का पानी इस क्षेत्र में डाला गया है कि वहां मरे हुए जानवर तैर रहे थे”, और अभिनेत्री ने आगे लिखा, हमें 2 बच्चों और उनकी दादी को बचाने के लिए पूरे ठहराव से होकर गुजरना पड़ा था, और इस बीच एक महिला को लेने के लिए 6 पुलिसकर्मियों के साथ एक नाव कोट्टूरपुरम में रिवर व्यू रोड पर पहुंची थी.

अभिनेत्री अदिति बालन ने सरकार की आलोचना करते हुए कहती है ” इसके अलावा जब सीएम का काफिला आ रहा था तो रुके हुए पानी से गुजर रहे परिवार को लेने के इंतजार के दौरान मुझसे अपनी कार हटाने के लिए कहा गया. हालांकि मुझे ये जानना है कि सीएम का काफिला ज्यादा महत्वपूर्ण था या फिर लोगों की जान को बचाना ज्यादा महत्वपूर्ण”.

TV Celebs: इन सितारों ने चलते शो को टाटा बोलकर फैंस को दिया झटका