Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Alia Bhatt: संजय लीला भंसाली के नए प्रोजेक्ट में आलिया भट्ट की एंट्री की उम्मीद

Alia Bhatt: संजय लीला भंसाली के नए प्रोजेक्ट में आलिया भट्ट की एंट्री की उम्मीद

मुंबई: पिछले साल आलिया भट्ट मशहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नजर आई थीं. बता दें कि इस फिल्म में अभिनेत्री का अभिनय बहुत पसंद किया गया था. हालांकि उन्हें अपने किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है. साथ ही एक बार फिर इनके किसी प्रोजेक्ट […]

Alia Bhatt:
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2023 11:18:02 IST

मुंबई: पिछले साल आलिया भट्ट मशहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में नजर आई थीं. बता दें कि इस फिल्म में अभिनेत्री का अभिनय बहुत पसंद किया गया था. हालांकि उन्हें अपने किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है. साथ ही एक बार फिर इनके किसी प्रोजेक्ट में साथ काम करने की उम्मीद मीडिया द्वारा जताई जा रही है.

शनिवार की रात अभिनेत्री आलिया भट्ट को संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया है. बता दें कि जैसे ही आलिया भट्ट भंसाली के दफ्तर पहुंचीं, तुरंत संजय लीला भंसाली भी वहां आते देखे गए है. बता दें कि दोनों के बीच मीटिंग हुई है जिसके बाद अफवाहे बननी शुरू हो गयी है. दर्शकों द्वारा उम्मीद लगाया जा रहा है कि ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के बाद संजय लीला भंसाली एक बार फिर आलिया के साथ काम करने वाले है.

Video: Karan Johar joins hands with Alia Bhatt for Vasan Bala's 'Jigra' - India Today

नई प्रोजेक्ट फिल्म ‘जिगरा’

अभिनेत्री आलिया भट्ट कार में बैठी नजर आईं है. बता दें कि चेहरे पर मुस्कान लिए पिंक और व्हाइट कलर की एथनिक ड्रेस में वो बहुत खूबसूरत लग रही थी. साथ ही आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो वासन बाला द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आने वाली है. फिल्म जिगरा में आलिया भट्ट ना सिर्फ एक्टिंग करने वाली हैं बल्कि इसे प्रोड्यूस भी करने वाली है. हालांकि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस भी करेंगी.

Netflix की टॉप 10 में ट्रेंड ‘जाने जां’ के बारे में विजय वर्मा ने किया खुलासा, बताया सबसे मुश्किल सीन क्या था