Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पेड़ों के पीछे बदलने पड़े एक्ट्रेस को कपड़े, बॉलीवुड इंडस्ट्री का बुरा हाल

पेड़ों के पीछे बदलने पड़े एक्ट्रेस को कपड़े, बॉलीवुड इंडस्ट्री का बुरा हाल

मुंबई: बॉलीवुड में लंबा और सफल करियर गुजार चुकीं एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज के दौर में सीनियर एक्ट्रेस के तौर के रूप में जानी जाती हैं। 1991 में फिल्म “प्रेम कैदी” से डेब्यू करने वाली करिश्मा ने 90 और 2000 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया। इन दिनों करिश्मा “इंडियाज बेस्ट डांसर” […]

Karishma Kapoor India's Best Dancer
inkhbar News
  • Last Updated: August 25, 2024 16:18:19 IST

मुंबई: बॉलीवुड में लंबा और सफल करियर गुजार चुकीं एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज के दौर में सीनियर एक्ट्रेस के तौर के रूप में जानी जाती हैं। 1991 में फिल्म “प्रेम कैदी” से डेब्यू करने वाली करिश्मा ने 90 और 2000 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया। इन दिनों करिश्मा “इंडियाज बेस्ट डांसर” नामक डांस रियलिटी शो में बतौर जज नजर आ रही हैं, जहां उन्होंने बॉलीवुड के पुराने दिनों और उनकी खामियों को का ज़िर्क किया।

करिश्मा का रेट्रो लुक

“इंडियाज बेस्ट डांसर” के अपकमिंग एपिसोड में करिश्मा कपूर जीनत अमान के रेट्रो लुक में नजर आएंगी। इस एपिसोड के प्रोमो में उन्होंने बॉलीवुड के पुराने दौर के बारे में बात की है। करिश्मा ने बताया कि “दिल तो पागल है” के दौरान पहली बार सेट पर मॉनिटर का उपयोग हुआ था। उन्होंने कहा कि जब पहली बार मॉनिटर आया, तो वह और उनके को-स्टार्स आदि और उदय बहुत एक्साइटेड हो गए थे। मॉनिटर पर देखकर वे अपने शॉट्स को तुरंत चेक कर सकते थे, जो उस समय एक बड़ी बात थी।

पेड़ों के पीछे जाकर कपड़े बदलते थे

करिश्मा ने यह भी साझा किया कि “जुबैदा” की शूटिंग के दौरान उन्हें पहली बार साउंड सिंक के महत्व का एहसास हुआ। एक्ट्रेस ने बताया कि उस समय पहली बार उन्होंने लाइव साउंड रिकॉर्डिंग के लिए लेपल माइक्रोफोन पहने थे। उन्होंने उस दौर की कठिनाइयों का जिक्र करते हुए बताया कि तब अभिनेत्रियों के पास अपनी वैनिटी वैन या पार्किंग स्पेस नहीं हुआ करते थे। वे पेड़ों के पीछे जाकर कपड़े बदलते थे और बाथरूम जाते थे।

Karishma Kapoor and Rekha

ब्रेक के बाद

करिश्मा कपूर ने अपने करियर में “जिगर,” “राजा बाबू,” “राजा हिंदुस्तानी,” और “कुली नंबर 1” जैसी हिट फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है। 2003 से 2012 तक इंडस्ट्री से ब्रेक लेने के बाद, उन्होंने “डेंजरस इश्क” से वापसी की थी। इस साल उन्होंने ओटीटी पर भी डेब्यू किया और उनकी वेब सीरीज “मर्डर मुबारक” में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा है।

यह भी पढ़ें: प्यार एक कुर्बानी…नागा चैतन्य की सगाई के बाद सामंथा प्रभु का छलका दर्द