Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग के दौरान घायल हुईं कंगना रनौत, चोट दिखाते हुए देने लगी पोज

‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग के दौरान घायल हुईं कंगना रनौत, चोट दिखाते हुए देने लगी पोज

'मणिकर्णिका' द क्वीन ऑफ झांसी फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर घायल हो गईं. कंगना की एक्स-रे रिपोर्ट में लिगामेंट मुड़ने की बात कही गई है. ट्रीटमेंट के बाद कंगना जब व्हील चेयर पर एयरपोर्ट पहुंचीं तो वह पैर में लगी चोट के साथ पोज करती नजर आईं. पोज करते हुए कंगना काफी खुश नजर आ रही हैं.

Kangana ranaut
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2017 23:50:05 IST

नई दिल्लीः ‘मणिकर्णिका’ द क्वीन ऑफ झांसी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस कंगना रनौत घायल हो गई. फिल्म के एक स्टंट सीन को शूट करते समय कंगना रनौत के पैर में चोट लग गई. कंगना के पैर में काफी चोट आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना की एक्स-रे रिपोर्ट में लिगामेंट मुड़ने की बात कही गई है. ट्रीटमेंट के बाद कंगना जब व्हील चेयर पर एयरपोर्ट पहुंचीं तो वह पैर में लगी चोट के साथ पोज करती नजर आईं. पोज करते हुए कंगना काफी खुश नजर आ रही हैं.

कंगना रनौत जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में फिल्म के उस सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थीं, जब रानी लक्ष्मीबाई ने अपने बेटे दामोदर राव को पीठ से बांधकर 40 फीट ऊंची दीवार से घोड़े की पीठ पर छलांग लगा दी थी. इसी शूट के दौरान बच्चे को बचाने के चक्कर में कंगना घायल हो गईं. डॉक्टरों ने कंगना को एक हफ्ते का आराम करने को कहा है. अब फिल्म की शूटिंग दिसंबर माह में होगी. ऐसा पहली बार नहीं है कि कंगना इस फिल्म के सेट पर चोटिल हुईं हो, इससे पहले तलवारबाजी वाला सीक्वेंस शूट करते वक्त भी वह घायल हुईं थीं.

दरअसल फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में चल रही थी और उस सीन को शूट करने के लिए फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें बॉडी डबल के इस्तेमाल को कहा था लेकिन कंगना खुद इस सीन को करना चाहती थीं. सीन शूट करते समय तलवार उनके सिर में लग गई और वह काफी घायल हो गईं. बताया गया कि कंगना को उस समय आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था और उनके सिर में 15 टांके आए थे. बताते चलें कि कंगना की यह फिल्म ‘मणिकर्णिका’ रानी लक्ष्मीबाई की जिंदगी पर आधारित है, जो 27 अप्रैल, 2018 को रिलीज होगी.

मणिकर्णिका: द क्‍वीन ऑफ झांसी में ऐसी दिख रही हैं कंगना रनौत

https://youtu.be/Cr1C78jcadQ

Tags