नई दिल्ली : मौनी रॉय (Mouni Roy) 2 सालों से सूरज नंबियार (Suraj Nambiar) को डेट कर रही थी. लम्बे रिलेशनशिप के बाद मौनी और सूरज (Mouni Roy And Suraj Nambiar Wedding) बीते गुरूवार के दिन दोनों शादी के बंधन में बंध गए। एक्ट्रेस की दो रीति रिवाजों से शादी हुई। दुल्हन की चुनरी रही सबसे ख़ास। एक्ट्रेस की शादी का दिन बन गया उनके लिए यादगार।
मौनी रॉय बीते गुरूवार के दिन अपने बॉयफ्रेंड सूरज नंबियार के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. पहले एक्ट्रेस ने मलयाली ट्रेडिशन में शादी की, उसके बाद
बंगाली रीति रिवाज से शादी की. एक्ट्रेस अपनी शादी में रेड कलर का लहंगा पहनी थी जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
एक्ट्रेस मौनी लाल लहंगे के साथ ग्रीन और गोल्डन कलर की ज्वैलरी पहनी थी. साथ ही में उन्होंने बंगाली चूड़ियां भी पहनी थी. मौनी और सूरज की शादी की फोटोज देखकर फैंस काफी खुश दिख रहे हैं दोनों की फोटो पर बहुत प्यार लूटा रहे है। एक्ट्रेस के लिए 27 जनवरी 2022 उनकी जिंदगी के लिये एक यादगार दिन बन गया.
एक्ट्रेस मौनी रॉय के लिए 27 जनवरी 2022 उनकी जिंदगी के लिये एक यादगार दिन बन गया. जिसका उन्होंने बेसब्री से इंतजार किया था. एक्ट्रेस की दो रीति रिवाज के साथ शादी हुई .
बिजनेसमैन सूरज नांबियार साउथ इंडियन हैं. इसलिये पहले दोनों की शादी साउथ इंडियन रीति रिवाजों को ध्यान में रख कर हुई. उसके बाद मौनी रॉय और सूरज नांबियार की बंगाली परंपरा से शादी की गई.
एक्ट्रेस की बंगाली रीति रिवाजों से हुई शादी की तस्वीरें और वीडियोज सामने आ गई हैं. लाल लहंगे में बंगाली ब्राइड मौनी रॉय बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. दुल्हन के चेहरे पर खुशी झलक रही है.
दुल्हन ने नाक में नथ, मांग टिका हाथों में सजी मेहँदी में बेहद खूबसूरत दिख रही है। भगवान इन्हें हर बुरी नजर से बचाकर रखे. मंडप में सूरज नांबियार मौनी रॉय की मांग में सिंदूर भरते दिखाई दिए. एक्ट्रेस मौनी रॉय की चुनरी पर आयुष्मती भव: लिखा हुआ है. इसका मतलब है एक्ट्रेस जहां भी रहें, लेकिन वो अपनी सभ्यता कभी नहीं भूलेंगी. मौनी रॉय शिव की बड़ी भक्त हैं।
कुछ खास दोस्तों के बीच मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने सात फेरे लेने के साथ उन्होंने कसमें भी खाई. एक्ट्रेस के करीबी दोस्त मीट ब्रदर्स मनमीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की और मौनी को शादी की बहुत बहुत बधाई दी. एक्ट्रेस की वेडिंग तस्वीरें देखने के बाद उन्हें हर कोई नई जिंदगी के लिये शुभकामनायें दे रहें है.
उनके फैंस उन्हें नये सफर की शुरुवात के लिए बधाई दे रहें है. इस शादी की सबसे खास बात ये रही कि एक्ट्रेस मौनी रॉय और बिज़नेसमैन सूरज नांबियार ने एक-दूसरे के कल्चर को ध्यान में रख कर शादी की.