Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Monday Flashback: जानें कौन-सी गलती पर फिल्म के निर्देशक रीना रॉय पर भड़क गए, उन्होंने एक्ट्रेस को जमकर फटकार लगाई

Monday Flashback: जानें कौन-सी गलती पर फिल्म के निर्देशक रीना रॉय पर भड़क गए, उन्होंने एक्ट्रेस को जमकर फटकार लगाई

मुंबई: अभिनेत्री रीना रॉय अपने जमाने की बेहद खूबसूरत और चर्चित अभिनेत्रियों में से एक रहीं है. हालांकि उन्होंने 70 के दशक की बहुत से सफल फिल्मों में मुख्य किरदार अदा किए है. बता दें कि अभिनेत्री ने साल 1972 में बीआर इशारा के निर्देशन में बनी ये फिल्म ‘जरूरत’ से अपनी अभिनय यात्रा शुरू […]

Monday Flashback:
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2023 12:28:21 IST

मुंबई: अभिनेत्री रीना रॉय अपने जमाने की बेहद खूबसूरत और चर्चित अभिनेत्रियों में से एक रहीं है. हालांकि उन्होंने 70 के दशक की बहुत से सफल फिल्मों में मुख्य किरदार अदा किए है. बता दें कि अभिनेत्री ने साल 1972 में बीआर इशारा के निर्देशन में बनी ये फिल्म ‘जरूरत’ से अपनी अभिनय यात्रा शुरू की थी. दरअसल इस फिल्म से पहले रीना रॉय बीआर इशारा की एक और फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुकी थीं.

एक्ट्रेस को जमकर फटकार लगाई

फिल्म ‘नई दुनिया नए लोग’ अभिनेत्री की डेब्यू फिल्म ‘जरूरत’ के एक साल बाद ही 1973 में रिलीज हुई थी. हालांकि इसकी शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा है. ख़बरों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग के दौरान निर्देशक बीआर इशारा एक दिन रीना रॉय पर बहुत नाराज हुए. इसके बाद अभिनेत्री फूट-फूटकर खूब रोईं, साथ ही फिल्म ‘नई दुनिया नए लोग’ में रीना रॉय के अलावा डैनी डेन्जोंगपा भी मुख्य भूमिका में थे. दरअसल फिल्म की शूटिंग बेंगलुरु से लगभग 50 मील की दूरी पर दूर जंगल में हो रही थी, और इसी बीच एक सीन के सिलसिले में निर्देशक को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने उन्हें डाट दिया.

पहली ही फिल्म में इतना मजबूर हो गई थी एक्ट्रेस, डायरेक्टर ने जबरन करवाए  मनमाने सीन - Reena Roy Bold And Intimate Scenes In Jarurat Movies Here Is  Some Revealing Truth -

बता दें कि निर्देशक ने रीना रॉय से कहा था कि अगर एक टेक में सीन पूरा नहीं हुआ तो फिर अगले पुरे दिन तक का इंतजार करना होगा और इस प्रक्रिया में खर्चा भी अधिक हो गई थी. हालांकि जब सीन की शूटिेंग शुरू हुई और ट्रेन आई तो रीना रॉय अपना डायलॉग ही भूल गईं है. इस पर अभिनेत्री को बीरआर ने किया, और इशारा आग बबूला हो गए, फिर रीना रॉय पर जमकर बरसे थे.

Alizeh Agnihotri: अलीजेह अग्निहोत्री ने आलिया के वजह से एक्ट्रेस बनने का लिया फैसला, बताया- मज़ेदार किस्सा