Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • खिचड़ी फेम एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक मीशा कपूर को मानती हैं अपनी लाइफ का सबसे बेस्ट गिफ्ट

खिचड़ी फेम एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक मीशा कपूर को मानती हैं अपनी लाइफ का सबसे बेस्ट गिफ्ट

मीशा कपूर शाहिद कपूर और मीरा कपूर की ही लाडली नही बल्कि सुप्रिया पाठक की भी लाडली है. सुप्रिया पाठक शाहिद कपूर की सौतेली मां है. एक इंटरव्यू के दौरान सुप्रिया ने अपने और मीशा के बारे में बताया. उन्होंने कहा की मीशा को घर में प्यार से मिश्की बुलाते है वह घर होती है तो घर में रोनक बना रहता है. शाहिद और मीरा ने मीशा के रूप में मुझे बहुत ही प्यारा गिफ्ट दिया है.

actress Supriya Pathak say Shahid kapoor gave me the best gift in Misha
inkhbar News
  • Last Updated: April 5, 2018 08:50:32 IST

मुंबई. मीशा कपूर बॉलीवुड स्टार किड्स में काफी पॉपुलर स्टार किड है. उनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहती है. मीशा केवल शाहिद कपूर और मीरा कपूर की ही लाडली नही बल्कि सुप्रिया पाठक की भी लाडली है. सुप्रिया पाठक शाहिद कपूर की सौतेली मां है. सुप्रिया पाठक बॉलीवुड एक्ट्रस है लेकिन घर घर सुप्रिया को हंसना के नाम से जानते है. सुप्रिया पाठक एक बार फिर छोटे पर्दे पर सीरियल खिचड़ी से वापसी कर रही है.

एक इंटरव्यू के दौरान सुप्रिया ने अपने और मीशा के बारे में बताया. उन्होंने कहा की मीशा को घर में प्यार से मिश्की बुलाते है वह घर होती है तो घर में रोनक बना रहता है. उसके साथ समय का पता नही चलता है. शाहिद और मीरा ने मीशा के रूप में मुझे बहुत ही प्यारा गिफ्ट दिया है. मीशा मुझे बा कहकर बुलाती है. मीशा बहुत समझदार बच्ची है और बच्चों की तरह शरारती नहीं है. पकंज कपूर मीशा को बहुत ही प्यार करते हैं. वही सुप्रिया ने सीरियल खिचड़ी के बारे में कहा कि यह सीरियल मेरे लिए बहुत खास रहा है. इस सीरियल में काम करना काफी अच्छा लगता है. काफी सालों फिर से इस सीरियल में काम करना बहुत ही शानदार है.

सुप्रिया पाठक बॉलीवुड में 7 फिल्मों में नजर आने वाली है. सुप्रिया पाठक को फिल्म राम लीला में अपने दमदार किरदार के लिए काफी सराहा गया था. सुप्रिया ने अपने किरदार से न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि दर्शको का भी दिल जीता है.

VIDEO: DJ पर इस शख्स के देसी स्टाइल के डांस को देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी

मुंबई की ट्रैफिक का बुरा हाल, शाहरुख खान- कैटरीना कैफ जीरो की शूटिंग के लिए हर रोज चॉपर से भर रहे हैं उड़ान

Video: अरमान मलिक ने गाया 90 के दशक का गानाघर से निकलते ही घंटें में मिले 45 लाख व्यूज

 

Tags