Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tanuja discharged: तनुजा की हालत में हुई सुधार, देर रात अस्पताल से मिली छुट्टी

Tanuja discharged: तनुजा की हालत में हुई सुधार, देर रात अस्पताल से मिली छुट्टी

मुंबई: अपने जमाने की सीनियर अदाकारा अभिनेत्री तनुजा को तबीयत खराब होने के चलते रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अब उन्हें लेकर एक सुखद खबर सामने आई है. अभिनेत्री तनुजा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. खबरों के अनुसार तनुजा को सोमवार देर रात अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया […]

Tanuja discharged
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2023 14:26:07 IST

मुंबई: अपने जमाने की सीनियर अदाकारा अभिनेत्री तनुजा को तबीयत खराब होने के चलते रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अब उन्हें लेकर एक सुखद खबर सामने आई है. अभिनेत्री तनुजा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. खबरों के अनुसार तनुजा को सोमवार देर रात अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

तनुजा की हालत में सुधार

अभिनेत्री तनुजा को उम्र संबंधी समस्या के कारण रविवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि अभिनेत्री अब ठीक हैं, अभिनेत्री की बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनकर फैंस बहुत चिंतित हो गए और उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना भी कर रहे थे. इलाज और उनके फैंस की प्रार्थनाओं की बदौलत तनुजा की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार हुआ है. बता दें कि अभिनेत्री ने 16 साल की उम्र में फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था, और तनुजा ने बॉलीवुड में अपने अभिनय से सभी का दिल भी जीता है. Tanuja Mukherjee Birthday Special : मां के चाटे ने ऐसे बदल दी थी तनुजा की  जिंदगी, जन्मदिन के मौके पर जाने एक्ट्रेस से जुड़े कुछ ऐसे ही किस्सेदरअसल उनकी पहली फिल्म 1960 में छबीली थी, और इसके बाद वो 1962 में मेमदीदी में नजर आईं और फिर उन्होंने कई फिल्मों में अपना जादू बिखेरा. दरअसल 1973 में ‘एक बार मुस्कुरा दो’ के सेट पर तनुजा की मुलाकात सोमू मुखर्जी से हुई और दोनों ने शादी कर ली, और अब तनुजा की दो बेटियां हैं- काजोल और तनीषा.

हालांकि अभिनेत्री तनुजा ने हिंदी के साथ-साथ कई बंगाली फिल्मों में भी काम किया है. बता दें कि वो गुजरे जमाने की स्टार शोभना समर्थ और निर्माता कुमारसेन समर्थ की बेटी हैं. इनकी बहन नूतन भी मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं, और तनुजा की फिल्म ‘बहारें फिर भी आएंगी’, ‘ज्वेल थीफ’, ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘मेरे जीवन साथी’ जैसी कई फिल्मों को लोग आज भी याद करते हैं. अभिनेत्री तनुजा को आखिरी बार प्राइम वीडियो की ‘मॉडर्न लव: मुंबई’ (2020) में देखा गया है.

HanuMan Trailer: इंडियन सुपरहीरो ‘हनुमान’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, भारतीय हीरो के अवतार में धमाल मचाने को तैयार तेजा सज्जा