Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मोबाइल नंबर लीक होने पर फूटा Ada Sharma का गुस्सा, कही ये बड़ी बात

मोबाइल नंबर लीक होने पर फूटा Ada Sharma का गुस्सा, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: द केरल स्टोरी रिलीज़ होने के बाद अभिनेत्री अदा शर्मा अपनी परफॉरमेंस को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. भले ही इस फिल्म से काफी विवाद हुआ हो लेकिन फिल्म में उनकी परफॉरमेंस अब तक की सबसे बेस्ट प्रदर्शनों में से एक है इसमें कोई दो राय नहीं है. हालांकि इस फिल्म के बाद […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2023 18:06:26 IST

नई दिल्ली: द केरल स्टोरी रिलीज़ होने के बाद अभिनेत्री अदा शर्मा अपनी परफॉरमेंस को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. भले ही इस फिल्म से काफी विवाद हुआ हो लेकिन फिल्म में उनकी परफॉरमेंस अब तक की सबसे बेस्ट प्रदर्शनों में से एक है इसमें कोई दो राय नहीं है. हालांकि इस फिल्म के बाद उन्हें कई विवादों का सामना भी करना पड़ रहा है. हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी एक एडिटेड तस्वीर के साथ उनका असल फ़ोन नंबर लीक कर दिया गया था. इस हरकत पर अभिनेत्री का खूब गुस्सा फूटा है और उन्होंने बयान जारी किया है.

‘नीची मानसिकता को दिखता है’

अदा शर्मा ने मोबाइल नंबर लीक होने पर नाराज़गी जताई है. उन्होंने एक समाचार चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस चीज़ का अंदाजा पहले ही हो गया था. जब उन्हें एक ही साथ ढेर सारी कॉल्स आने लगी थीं. इतना ही नहीं अभिनेत्री को कई नंबर्स से धमकी भी मिलने लगी थी. अदा शर्मा ने आगे बताया कि उन्हें उस समय बिल्कुल वैसा ही महसूस हो रहा था जैसा कि किसी दूसरी लड़की को उसका नंबर लीक होने पर लगता है. ये किसी इंसान की नीची मानसिकता को दिखता है जो किसी भी हद तक गिर गई है.

फिल्म के सीन की आई याद

अदा आगे बताती हैं कि इससे उन्हें फिल्म के उस सीन की भी याद आई जिसमें लड़कियों का नंबर पब्लिक कर दिया जाता है और फिर वो परेशान की जाती हैं. अभिनेत्री ने बताया कि जिसने उनके साथ ऐसा किया है वह काफी समय से इसी तरह की गतिविधियों से जुड़ा हुआ है. इस घटना की वजह से उन्हें अपना फोन नंबर बदलना पड़ा है. अभिनेत्री का कहना है कि आरोपी को जेल भेजने के बदले नंबर बदलना बेहद छोटी सी कीमत है. बता दें,अभिनेत्री अदा शर्मा ने फिल्म द केरल स्टोरी में शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभाया है जो ISIS के बनाए जाल में फंसकर सीरिया पहुंच जाती है.

New Parliament: जानिए नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर क्या कहता है भारत का संविधान