Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Adipurush: कृति सेनन और प्रभास के बीच बढ़ी नजदीकियां, ये रहा सबूत

Adipurush: कृति सेनन और प्रभास के बीच बढ़ी नजदीकियां, ये रहा सबूत

मुंबई: Adipurush: प्रभास और कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर काफी सुर्ख़ियों में है। दोनों पहली बार एक साथ स्क्रीन में नजर आएंगे। जिसे लेकर फैंस बहुत उत्सुक है। ख़बरों की मानें तो कृति और प्रभास एक दूसरे को डेट कर रहें हैं। अफवाह ये भी है कि आदिपुरुष की शूटिंग के दौरान […]

kriti sanon and prabhas
inkhbar News
  • Last Updated: September 18, 2022 17:52:30 IST

मुंबई: Adipurush: प्रभास और कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लेकर काफी सुर्ख़ियों में है। दोनों पहली बार एक साथ स्क्रीन में नजर आएंगे। जिसे लेकर फैंस बहुत उत्सुक है। ख़बरों की मानें तो कृति और प्रभास एक दूसरे को डेट कर रहें हैं। अफवाह ये भी है कि आदिपुरुष की शूटिंग के दौरान ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और नजदीकियां बढ़ी।

ऐसे हुआ फैंस को शक

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास और कृति के रिश्ते की अफवाह कॉफी विद करण शो के लेटेस्ट एपिसोड के बाद शुरू हुई। दरअसल, हाल ही में कृति सेनन, करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में टाइगर श्रॉफ के साथ पहुंची थी। जब काॅलिंग सेगमेंट का गेम शुरू हुआ तो कृति ने प्रभास को कॉल किया था। एक्टर तुरंत ही कृति का काॅल उठाकर उनसे बात करने लग गए। दोनों की इस बॉन्डिंग को देखकर ही फैंस ये कयास लगाने शुरू कर दिए कि कृति और प्रभास एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं।

फिलहाल अभी दोनों की तरफ से इस अफवाह को लेकर कोई भी बयान नहीं आया है। सोशल मीडिया पर कृति सेनन और प्रभास की बातचीत पर कई ट्वीट्स सामने आए हैं। फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

रामायण की कहानी पर आधारित है फिल्म

ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष महाकाव्य रामायण की कहानी पर आधारित है। 500 करोड़ रुपए में बनी यह फिल्म इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी बजट फिल्मो की लिस्ट में शामिल है। फिल्म में प्रभास राम और कृति सेनन सीता की रोल में दिखेंगी। साथ ही सैफ अली खान लंकेश यानी रावण के रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ समेत सभी भाषाओं में रिलीज होगी।

करियर की शुरुआत

कृति सेनन ने 2014 में तेलुगु फिल्म थ्रिलर 1: नेनोक्कादीन से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद वो हिंदी फिल्म हिरोपंथी में टाइगर श्रॉफ के साथ नजर दिखी थीं। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करे तो वो जल्द ही फिल्म गणपत, शहजादा और भेड़िया में दिखेंगी।

साउथ के सुपरस्टार प्रभास ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2002 में रिलीज हुई फिल्म ईश्वर से की थी। इसके बाद 2105 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली के बाद ये पैन इंडिया स्टार बनकर विश्व भर में मशहूर हो गए। वहीं प्रभास की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में आदिपुरुष के अलावा फिल्म सालार भी शामिल है।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना