नई दिल्ली : प्रभास कृति सेनन और सैफ अली खान की पैन इंडियन फिल्म आदिपुरुष के टीज़र का फैन बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. टीज़र रिलीज़ हो चुका है जहां टीज़र को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आई. इसी बीच कई यूज़र्स सैफ अली खान को बतौर रावण के किरदार में झेल नहीं पाए और सोशल मीडिया पर सैफ के लुक को लेकर मजाक बनाया जा रहा है.
Ravan was one of the most learned scholars of the Treta Yug. Ye kya bana diya Ravan ko???♂️#DisappointingAdipurish pic.twitter.com/ikLuTZprEI
— Ashish Kumar (@AshishK58r) October 3, 2022
बहुप्रतीक्षित पैन इंडियन फिल्म आदिपुरुष का टीजर सामने आ चुका है. फिल्म रामायण पर आधारित है जहां प्रभास राम, कृति सीता और सैफ अली खान रावण की भूमिका निभाते नज़र आने वाले हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर तो जैसे आदिपुरुष टीज़र पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई है. कई लोग फिल्म को लेकर उत्साह दिखा रहे हैं तो कई लोग इसमें कमियां निकालते भी नज़र आ रहे हैं. इस दौरान सैफ अली खान को बतौर रावण के रोल में देखने पर भी बवाल मचा हुआ है. टीज़र में उनके लुक का खूब मजाक बनाया जा रहा है.
https://twitter.com/ludiaapynz/status/1576793724780093440?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1576793724780093440%7Ctwgr%5Ee92229a4d2aff502c2e4533f1a08361be773de3f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fentertainment%2Fbollywood-news%2Fstory%2Fadipurush-teaser-troll-netizens-mocks-saif-ali-khan-ravana-look-confused-is-he-playing-khilji-tmovh-1548747-2022-10-03
2 अक्टूबर को अयोध्या में आदिपुरुष का ग्रैंड टीजर लॉन्च इवेंट हुआ और फिल्म की पहली झलक सामने आ गई. फिल्म की पहली झलक को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित थे लेकिन फिल्म की पहली झलक को लेकर कई फैंस निराश भी हुए हैं. जहां एक ओर फिल्म में इस्तेमाल किए गए खराब VFX को लेकर पहले ही आदिपुरुष ट्रोल हो रही थी. अब फिल्म में सैफ अली खान को भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. फिल्म में सैफ अली खान रावण का रोल प्ले कर रहे हैं जहां फैंस ने उनके लुक से लेकर पुष्पक विमान तक सब कुछ ट्रोल करना शुरू कर दिया है. इतना ही नहीं ट्रोल्स का कहना है वे रावण नहीं अलाउद्दीन खिलजी ज्यादा लग रहे हैं.
एक यूज़र ने लिखा, सच में? क्या रावण का नाम बदलकर रिजवान करने वाले हैं? वहीं एक और यूज़र ने टीज़र में सैफ अली खान को अलाउद्दीन खिलजी बना दिया है. एक और अन्य यूजर का कहना है कि सैफ अली खान ने ही रावण को मुगल स्टाइल देने का आइडिया दिया होगा.एक अन्य सोशल मीडिया यूज़र ने सैफ के लुक को काफी निराशाजनक बताया है. अब देखना ये है कि क्या इस ट्रोलिंग के बाद भी फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरेगी या फिर ये भी एक पीरियड ड्रामा टैग के साथ फ्लॉप लिस्ट में शामिल होगी.
Mahatma Gandhi Jayanti 2022: महात्मा गांधी की 153वीं जयंती आज, देश कर रहा है बापू को नमन
Navratri 2022: महाष्टमी के दिन कैसे करें महागौरी की पूजा अराधना, जाने पूजा की पूरी विधि