Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अदनान सामी की रह गई अधूरी ख्वाइश, इंस्टग्राम से डिलीट किए पोस्ट

अदनान सामी की रह गई अधूरी ख्वाइश, इंस्टग्राम से डिलीट किए पोस्ट

अदनान सामी नई दिल्ली : सिंगर अदनान समय ने खुद लिखा अपना ‘अलविदा’ गाना और कंपोज़ भी किया है। इसके साथ ही गाने को उन्होंने ही गया भी है। अब ये गाना रिलीज़ हो चुका है। इस गाने को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है। रह गई अधूरी ख्वाइश अदनान सामी बॉलीवुड के एक […]

Adnan Sami
inkhbar News
  • Last Updated: July 31, 2022 21:42:08 IST

अदनान सामी

नई दिल्ली : सिंगर अदनान समय ने खुद लिखा अपना ‘अलविदा’ गाना और कंपोज़ भी किया है। इसके साथ ही गाने को उन्होंने ही गया भी है। अब ये गाना रिलीज़ हो चुका है। इस गाने को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है।

रह गई अधूरी ख्वाइश

अदनान सामी बॉलीवुड के एक चर्चित सिंगर हैं. उन्होंने अपनी सिंगिंग से हर किसी का दिल जीत लिया है. हाल ही में उनका एक नया गाना रिलीज हुआ है जिसका नाम ‘अलविदा’ है.

इस गाने की वजह से सिंगर सुर्खियों में बन गए हैं. उन्होंने इस गाने के लिए खुद के लुक को भी बदला है. सिंगर अदनान अपनी अधूरी ख्वाइश के बारे में बताते है

कि वो बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर के साथ काम करना चाहते थे लेकिन वे अब उनके साथ काम कर नहीं सकते.

दो लेजेंड के साथ करना चाहते थे काम : अदनान

अदनान सामी ने आज अपना एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है जहां पहुंचने के लिए लोग सोचते रह जाते हैं. सिंगर ने अपने शुरु के दिनों में बहुत मेहनत की थी

जिसका नतीजा है कि आज वो इस मुकाम पर हैं. उन्होंने अब तक के करियर में तमाम म्यूजिक डायरेक्टर्स के साथ काम कर लिए है लेकिन बॉलीवुड के दो ऐसे म्यूजिक डायरेक्टर्स रह गए हैं

जिनके साथ अदनान काम करना चाहते थे लेकिन अब कर नहीं सकते और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है. उन्होंने एस डी बर्मन और आर डी बर्मन के साथ काम करने की इच्छा बताई थी.

हालांकि, फिर उन्होंने ये भी कहा कि वे अब उनके साथ काम कर नहीं सकते, लेकिन वो चाहते थे कि इन दो लेजेंड के साथ एक बार काम करें.

इंस्टाग्राम से पोस्ट डिलीट किया

अदनान सामी ने हाल ही में इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट डिलीट कर दिए, कुछ ऐसी खबरें सामने आई थीं लेकिन इस बारे में उनसे सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया था

क्योंकि वे अपने फ्रेश आने वाले गानों के लिए जगह बनाना चाहते थे. उन्होंने पुराने पोस्ट्स को डिलीट नहीं किया था बल्कि आर्काईव में डाल दिए थे।

गाने को मिला मिलियन व्यूज

इसके अलावा भी अदनान सामी ने कई और पहलुओं पर खुल कर बात की. अपने अलविदा गाने को उन्होंने खुद लिखा है, और कंपोज किया है साथ ही इस गाने को अपनी आवाज भी दी है.

ये गाना रिलीज हो गया है, इस गाने को लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है, और बहुत सारे लाइक्स मिल चुके है. अलविदा गाने को 8 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है।