नई दिल्ली : साउथ की सुपरस्टार नयनतारा शादी के महज चार महीने बाद ही माँ बन गई हैं। एक्ट्रेस ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। एक्ट्रेस के पति विग्नेश शिवन ने बच्चों की फोटोज फैंस के साथ शेयर कर के खुशखबरी दी है।
साउथ की सुपरस्टार नयनतारा शादी के महज चार महीने बाद ही माँ बन गई हैं। एक्ट्रेस ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। एक्ट्रेस के पति विग्नेश शिवन ने बच्चों की फोटोज फैंस के साथ शेयर कर के खुशखबरी दी है।
शिवन ने अपनी और पत्नी नयनतारा की ढेरों फोटोज को शेयर किया है, एक्ट्रेस के पति नयनतारा और बच्चों की ढेरों फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.जिनमें वे दोनों बच्चों के पैरों को चूम रहे हैं।
नयनतारा और विग्नेश दोनों बेटों के पैरों चूमते हुए बेहद खुश दिखाई दे रहे है। विग्नेश ने फोटो शेयर कर के कैप्शन में लिखा- आज ‘नयन और मैं अम्मा और अप्पा बन गए हैं.
हमें ट्विन बेबी हुए हैं. हमारी सारी दुआओं, हमारे पूर्वजों का आशीर्वाद मिलकर हमें दोनों बच्चों के रूप में मिला है. आप सभी की दुआएं हमें और हमारे बच्चें को चाहिए।
कपल ने बच्चों का नाम उईर और उलगम रखा नयनतारा की प्रेग्नेंसी की खबरें कुछ समय पहले से आ रही थीं. कपल को कुछ बच्चों के साथ भी समय बिताते हुए देखा था.
बता दे कि साउथ की सुपरस्टार नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी चार महीने ही पहले हुई थी। उसके बाद ही कपल मां-पापा बन गए है। कपल अपने ट्विन बेबी के आने से बेहद खुश है. कपल के घर में हर जगह खुशियों की किलकारियां गूँज रही हैं।
‘धनुष-बाण’ से चमकी शिवसेना की किस्मत, दूसरे चुनाव निशानों पर कभी नहीं मिली जीत
भारी बारिश के कारण ग्वालियर शहर की प्यास बुझाने वाली तिघरा डैम हुई पानी से लबालब