Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान और रणबीर कपूर को छोड़ किसकी गोद में चढ़ गई हैं कैटरीना कैफ !

सलमान खान और रणबीर कपूर को छोड़ किसकी गोद में चढ़ गई हैं कैटरीना कैफ !

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में दोनों की गजब की कैमेस्ट्री आपको देखने को मिलेगी. इन सबके बीच जी सिने अवॉर्ड के तैयारी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है, उनमें से कैटरीना की भी एक फोटो सामने आई है.

Katrina kaif
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2017 15:29:08 IST

मुंबई: कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म के लिए कैटरीना और सलमान खान ने जमकर मेहनत की है और फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी ऐसी भविष्यवाणी ट्रेड पंडितों ने की है. इन सब के बीच कैटरीना इन दिनों जी सिने अवॉर्ड की भी तैयारी में जुटी हैं. यहां से उनका एक फोटो सामने आया है. इस फोटो में वो डांस इंडिया डांस के जज रहे मर्जी की गोद में पाउट करती नजर आ रही हैं. मर्जी के साथ कैटरीना की ये फोटो देखकर फैंस के जहन में पहले तो यही ख्याल आया होगा कि रणबीर कपूर और सलमान खान से ब्रेकअप के बाद कैटरीना ये किसकी आगोश में आ गई हैं, लेकिन इन खबरों पर न जाए दोनों के बीच दोस्ती का ये मजेदार पल है बस इससे ज्यादा और कुछ भी नहीं.

आपको बता दें रणबीर कपूर के साथ कैटरीना कैफ के अफेयर की खूब चर्चा रही इससे पहले सलमान खान के साथ भी कैटरीना का नाम खूब लिया गया हालांकि दोनों के साथ ही कैटरीना का रिश्ता लंबा चल नहीं सका. खैर कैटरीना अब पूरी तरह से अपने करियर पर फोकस कर रही है फिल्म टाइगर जिंदा है से उन्हें काफी उम्मीदें है और ये फिल्म उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है ये कैटरीना का मानना है.

बता दें फिल्म टाइगर जिंदा है की चर्चा इन दिनों जोर शोर से चल रही है. इस फिल्म में सलमान और कैटरीना की जबरदस्त कैमेस्ट्री आपको देखने को मिलेगी. फिल्म का ट्रेलर टाइटल ट्रेक और दो गाने पहले रिलीज हो चुके हैं और दर्शकों को खासा पसंद भी आए. इन गानों ने फिल्म देखने की बेताबी और और बढ़ा दिया है. अली अब्बास जफर निर्देशित ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

ट्रोलर्स के निशाने पर अमीषा पटेल की ये फोटो, किसी ने कहा बुढ़िया तो किसी ने सनी लियोन

सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है के टिकट की कीमत उड़ा देंगे आपके होश

https://www.youtube.com/watch?v=RWaohcHx0VM

 

 

Tags