Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • चार साल बाद IPL ओपनिंग सेरमनी में ये सितारें लगाएंगे गलैमर का तड़का

चार साल बाद IPL ओपनिंग सेरमनी में ये सितारें लगाएंगे गलैमर का तड़का

नई दिल्ली: क्रिकेट का फेस्टिवल आईपीएल 2023 अपने 16वें सीजन के लिए कल से शुरू होने वाला है. 31 मार्च (शुक्रवार) को विश्व के इस सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का ओपनिंग सेरमनी होना है. बता दें कि आईपीएल अपने पुराने फॉर्मेट होम और अवे में लौट आया है यानी कि सभी मैच अपने ही देश […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 30, 2023 20:12:56 IST

नई दिल्ली: क्रिकेट का फेस्टिवल आईपीएल 2023 अपने 16वें सीजन के लिए कल से शुरू होने वाला है. 31 मार्च (शुक्रवार) को विश्व के इस सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का ओपनिंग सेरमनी होना है. बता दें कि आईपीएल अपने पुराने फॉर्मेट होम और अवे में लौट आया है यानी कि सभी मैच अपने ही देश में खेले जाएंगे, यही वजह है कि कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करीब 4 साल बाद आईपीएल ओपनिंग सेरमनी होने जा रही है.

4 साल बाद होने जा रही ओपनिंग सेरमनी

साल 2018 के बाद क्रिकेट प्रशंसकों को आईपीएल की रंगारंग ओपनिंग सेरमनी देखने को नहीं मिली है जिसकी बड़ी वजह कोरोना महामारी का देश में बढ़ता विकराल रूप था. भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए ये UAE में आईपीएल के मैच करवाए गए थे. देश में अब कोरोना नियंत्रण में है तो 4 साल के लम्बे इंतजार के बाद अब कल एक बार फिर आईपीएल ओपनिंग सेरमनी होने जा रही है. शुक्रवार को अहमदाबाद में हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस और भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से ठीक पहले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये आयोजन होने जा रहा है.

फिल्मी स्टार्स का ग्लैमर, अरिजीत जमाएंगे सुरों की महफ़िल

जहाँ लम्बे इंतजार के बाद कल आईपीएल ओपनिंग सेरमनी होगी तो ऐसे में क्रिकेट प्रशंसकों के लिए और भी बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, क्रिकेट जगत की हस्तियों के अलावा ओपनिंग सेरमनी में फ़िल्मी जगत के सितारे ग्लैमर का तड़का लगाने जा रहे हैं. वहीं,अरिजीत सिंह के फैंस एक बार फिर अपने पसंदीदा गानों पर झूम सकेंगे. आईपीएल-16 के ओपनिंग सेरेमनी में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के शामिल होने की खबर पक्की की गई है. आईपीएल ने खुद अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इन दोनों सितारों के शामिल होने की जानकारी दी है. इसके अलावा साउथ एक्ट्रेस और नेशनल क्रश बनीं रश्मिका मंदाना व बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ के भी ओपनिंग सेरेमनी में आने की खबर है. हालांकि, आईपीएल 2023 के सभी 10 टीमों के कप्तान स्टेडियम पर मौजूद नहीं रहेंगे.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार