Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनुष्का शर्मा संग विराट कोहली की लेटेस्ट फोटो देख आप भी कहेंगे ‘रब ने बना दी जोड़ी’

अनुष्का शर्मा संग विराट कोहली की लेटेस्ट फोटो देख आप भी कहेंगे ‘रब ने बना दी जोड़ी’

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की एक फोटो सामने आई है. ये फोटो इनके शादी के बाद की है जिसमें अनुष्का-विराट के साथ बैठी उनका हाथ थामें नजर आ रही हैं. अनुष्का के चेहरे की स्माईल साफ बता रही है कि विराट संग को बेहद खुश हैं.

Anushka Sharma and Virat Kohli latest picture
inkhbar News
  • Last Updated: December 18, 2017 11:52:38 IST

मुंबई: अनुष्का शर्मा इन दिनों विराट कोहली के साथ रोम में अपने हनीमून पर मस्ती कर रही हैं. हाल ही में अनुष्का ने हनीमून की अपनी फोटो शेयर की थी जिसमें दोनों कमाल के लग रहे थे. शादी के बाद की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली. अब इनकी एक और फोटो सामने आई है जिसमें अनुष्का विराट के साथ बैठी नजर आ रही हैं. अनुष्का के हाथ में लाल गुलाब है और चेहरे पर गजब की स्माईल. इस फोटो को देख आप भी आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों एक साथ कितने खुश हैं. 

11 दिसंबर को ईटली में विराट संग अनुष्का ने शादी रचाई. इस शादी में दोनों के परिवार वाले और कुछ खास दोस्तों ने शिरकत की थी. इनके फैंस को शादी का तब पता चला जब सोशल मीडिया पर शादी की फोटो सामने आई. देश से दूर कम लोगों के बीच इस शादी का फैसला अनुष्का का था जैसा की इनके वैडिंग प्लानर ने खुलासा किया था. खैर दोनों अपनी शादी से बेहद खुश हैं.

https://www.instagram.com/p/BczFUg0nJYs/?taken-by=virushka_folyf

आपको बता दें अनुष्का और विराट ने दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन दिल्ली और मुंबई में किया है. 21 दिसंबर को दिल्ली में और 26 दिसंबर को मुंबई में काफी बड़े स्तर पर रिसेप्शन पार्टी का रखी गई है. हाल ही में महेश भट्ट ने इंविटेशन कार्ट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

https://www.instagram.com/p/BczFNHaHg8D/?taken-by=virushka_folyf

 

गंभीर बीमारी के चलते सलमान खान की अभिनेत्री स्नेहा उलाल ने छोड़ा फिल्मी पर्दा

रिलीज से पहले ही सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है ने तोड़ा ये रिकॉर्ड

https://www.youtube.com/watch?v=Ha3WCbl7S7s

 

 

Tags