Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Prabhas: सुपस्टार प्रभास ने जारी किया ‘राजा साब’ का पोस्टर, अपना नाम भी बदला!

Prabhas: सुपस्टार प्रभास ने जारी किया ‘राजा साब’ का पोस्टर, अपना नाम भी बदला!

मुंबई: ‘सलार पार्ट वन सीजफायर’ के बाद साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी आने वाली फिल्म राजा साब को लेकर चर्चा में हैं. आज मेकर्स ने फिल्म से प्रभास का फर्स्ट लुक शेयर किया है. पोस्टर में अभिनेता को उनके दक्षिणी अवतार में देखा जा सकता है, और ‘राजा साब’ का पोस्टर न केवल फिल्म में उनके […]

'सलार पार्ट वन सीजफायर'
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2024 13:17:25 IST

मुंबई: ‘सलार पार्ट वन सीजफायर’ के बाद साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी आने वाली फिल्म राजा साब को लेकर चर्चा में हैं. आज मेकर्स ने फिल्म से प्रभास का फर्स्ट लुक शेयर किया है. पोस्टर में अभिनेता को उनके दक्षिणी अवतार में देखा जा सकता है, और ‘राजा साब’ का पोस्टर न केवल फिल्म में उनके शक्तिशाली प्रदर्शन को दर्शाता है बल्कि प्रभास के नाम बदलने का भी संकेत देता है. बता दें कि फर्स्ट लुक पोस्टर में सुपरस्टार को अनोखे अंदाज में देखा जा सकता है. फिल्म ‘राजा साब’ के पोस्टर में ना केवल प्रभास की फिल्म में उपस्थिति दिखाई गई है बल्कि प्रभास का नाम भी बदल दिया गया है- तो आइए जानें प्रभास के नए नाम के बारे में…

प्रभास ने जारी किया ‘राजा साब’ का पोस्टर और नाम बदलाफिल्म राजा डीलक्स के लिए एक भी रुपये नहीं लेंगे सुपरस्टार प्रभास, अपने कंधे  पर ली बड़ी जिम्मेदारी | Prabhas Not Charging Salary For Raja Deluxe After  Radhe Shyam Actor ...

फिल्म ‘राजा साब’ के पोस्टर में साउथ अभिनेता प्रभास का नाम ‘Prabhas’ की जगह ‘Prabhass’ लिखा हुआ है, और उनके नाम की स्पेलिंग में आप एक तरफ ‘S’ अक्षर देख सकते हैं. दरअसल ये स्पष्ट नहीं है कि अभिनेता का नाम परिवर्तन आकस्मिक था, या प्रभास ने अंक ज्योतिष की ओर रुख किया और अपने नाम की वर्तनी बदल दी.

अभिनेता की फिल्म ‘सलार पार्ट एक सीजफायर’ में हाल ही में नज़र आए है. उनकी इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, और फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन अहम किरदार में हैं. बता दें कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये की कमाई की है. सालार के बाद निर्देशक प्रभास निर्देशक मारुति के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं, और उनकी अगली फिल्म का नाम ‘राजा साब’ है. जो जल्द ही दस्तक देने वाली है.

Surbhi Chandna: सुरभि चंदना ने एयरलाइंस पर मानसिक रूप से परेशान करने का लगाया आरोप, स्टाफ पर भी जाहिर किया गुस्सा