Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जॉनी डेप केस : हारने के बाद एम्बर को दूसरा झटका, हाथ से निकली ये फिल्म

जॉनी डेप केस : हारने के बाद एम्बर को दूसरा झटका, हाथ से निकली ये फिल्म

नई दिल्ली, तीन हफ्ते तक चलें कोर्ट ट्रायल के बाद जॉनी डेप अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड से केस तो जीत गए. इतनी बड़ी हार के बाद अब एम्बर के साथ ठीक वही हो रहा है जिसका शिकार एक समय पर जॉनी थे. यानी इसका प्रभाव उनके करियर पर पड़ने लगा है. अब एम्बर हर्ड […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2022 18:13:58 IST

नई दिल्ली, तीन हफ्ते तक चलें कोर्ट ट्रायल के बाद जॉनी डेप अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड से केस तो जीत गए. इतनी बड़ी हार के बाद अब एम्बर के साथ ठीक वही हो रहा है जिसका शिकार एक समय पर जॉनी थे. यानी इसका प्रभाव उनके करियर पर पड़ने लगा है. अब एम्बर हर्ड के हाथों से एक बड़ी हॉलीवुड फिल्म निकलती नज़र आ रही है.

बड़ी फिल्म से धोये हाथ

मानहानि केस को हारने के बाद अब एम्बर हर्ड की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. जहां उनके करियर को भी बड़ा झटका लगता नज़र आ रहा है. दरअसल हॉलीवुड की मशहूर एक्वामैन सीरीज से अब एम्बर को बाहर निकाला जा रहा है. इस बात की पुष्टि एक अमेरिकन न्यूज़ साईट ने की है. जहाँ खबरें हैं कि फिल्म के अगले पार्ट Aquaman and the Lost Kingdom को लेकर एंबर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इस बार एम्बर की जगह किसी और अभिनेत्री को कास्ट किया जाएगा.

जॉनी नहीं लेंगे मुआवजे के पैसे

इतना सब होने के बाद भी जॉनी डेप एम्बर हर्ड पर नरम पड़ते नज़र आ रहे हैं. जहां हाल ही में जॉनी के वकील बेंजामिन की ओर से मुआवजे में राहत को लेकर एक बहुत बड़ा हिंट दिया गया है. बेंजामिन ने बताया है कि यह मामला मानहानि का मुकदमा था जो कभी पैसों को लेकर नहीं किया गया. इसका उद्देश्य जॉनी की खोई हुई साख को वापस लाना था. अगर इस केस को लेकर एम्बर आगे नहीं जाती हैं तो हो सकता है कि जॉनी मुआवजे की रकम न लें।”

जीत गए केस

बता दें, जॉनी डेप ने ही अपनी वाईफ एम्बर हर्ड पर मानहानि का केस किया था जो साल 2018 में वॉशिंगटन पोस्ट में लिखे गए एक आर्टिकल को लेकर किया गया था. जॉनी का दावा था कि यह पोस्ट उनकी एक्स वाईफ एम्बर ने लिखा है और इसकी वजह से उनकी मानहानि हुई है. छह हफ़्तों के बाद जॉनी डेप अपनी एक्स वाईफ एम्बर हर्ड के खिलाफ लड़ा मानहानि का केस जीत गए. यह जॉनी के लिए ऐसा न्याय था जिसकी किसी को भी आशा नहीं थी. एम्बर हर्ड द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद जॉनी की छवि को काफी क्षति भी पहुंची थी. उनसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स तो छीन ही लिए गए थे साथ में उनके फैंस भी उनका साथ छोड़ते नज़र आ रहे थे. उनको एक आरोपी के तौर पर देखा जा रहा था.

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें