Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कॉन्सर्ट के बाद दिलजीत दोसांझ ने निमरत कौर से पूछा सवाल, एक्ट्रेस का जवाब छू लेगा दिल

कॉन्सर्ट के बाद दिलजीत दोसांझ ने निमरत कौर से पूछा सवाल, एक्ट्रेस का जवाब छू लेगा दिल

निमरत कौर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर दिलजीत दोसांझ के पुणे में हुए लाइव शो का अनुभव साझा किया.अभिनेत्री ने इसे अपने जीवन का सबसे बेहतरीन कॉन्सर्ट बताया. अपनी पोस्ट में निमरत ने सेल्फी के साथ-साथ कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2024 13:05:09 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ अपने लिंक-अप की अफवाहों के बीच निमरत गायक दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में शामिल होने पहुंचीं. इस दौरान निमरत ने खूब मस्ती की. एक्ट्रेस ने दिलजीत के कॉन्सर्ट के बाद एक बेहद क्यूट पोस्ट भी शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी भावनाएं जाहिर की. अब निमरत और दिलजीत की क्यूट चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

पुणे में लाइव शो

निमरत कौर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर दिलजीत दोसांझ के पुणे में हुए लाइव शो का अनुभव साझा किया.अभिनेत्री ने इसे अपने जीवन का सबसे बेहतरीन कॉन्सर्ट बताया. अपनी पोस्ट में निमरत ने सेल्फी के साथ-साथ कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं. इसके साथ ही निमरत की पोस्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। कॉन्सर्ट की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए निमरत ने लिखा- होना नी मैं रिकवर… अब तक का सबसे बेहतरीन कॉन्सर्ट.निमरत कौर के इस कॉन्सर्ट पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को लेकर निमरत की पोस्ट पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. अब इस पोस्ट पर सिंगर दिलजीत दोसांझ का भी रिएक्शन आया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nimrat Kaur (@nimratofficial)

दिलजीत ने निमरत से पूछा ये सवाल

दिलजीत ने निमरत कौर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनसे पूछा, क्या आप आईं? आपको स्टेज पर आना चाहिए था. दिलजीत के इस सवाल पर निमरत ने जो जवाब दिया, उसे देखने के बाद फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. निमरत ने दिलजीत के सवाल पर जवाब दिया- वो स्टेज सिर्फ और सिर्फ आपके लिए था. वो आपका था. मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे आपको लाइव सुनने और देखने का मौका मिला. आपकी प्रतिभा के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Also read…

सामंथा प्रभु ने शाहरुख खान के साथ काम करने से किया इंकार, नयनतारा ने मारी बाज़ी