Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sunny Deol: सनी देओल एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार, अब्बास मस्तान की फिल्म आएंगे नज़र

Sunny Deol: सनी देओल एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार, अब्बास मस्तान की फिल्म आएंगे नज़र

मुंबई: फिल्म गदर 2 की अपार सफलता के बाद सनी देओल के किस्मत के सितारे बुलंदियों पर हैं. बता दें कि इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर हो जाने के बाद अभिनेता के पास फिल्मों की लाइन लगी पड़ी है. साथ ही हर बड़ा निर्माता उनके साथ काम करना चाहता है. अभिनेता भी इन दिनों लगातार फिल्मों […]

सनी देओल
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2023 11:47:59 IST

मुंबई: फिल्म गदर 2 की अपार सफलता के बाद सनी देओल के किस्मत के सितारे बुलंदियों पर हैं. बता दें कि इस फिल्म के ब्लॉकबस्टर हो जाने के बाद अभिनेता के पास फिल्मों की लाइन लगी पड़ी है. साथ ही हर बड़ा निर्माता उनके साथ काम करना चाहता है. अभिनेता भी इन दिनों लगातार फिल्मों की स्क्रिप्ट पर रहे हैं. दरअसल चयन में वो समय ले रहे हैं, क्योंकि वो दर्शकों को अच्छा कंटेंट देने पर पूरा फोकस कर रहे हैं.

After Blockbuster 'Gadar 2', Sunny Deol Considering Films With Rajkumar  Santoshi, Anil Sharma, Abbas Mustan, JP Dutta

अब्बास मस्तान की फिल्म

डाइरेक्टर अब्बास-मस्तान अपनी थ्रिलर फिल्मों के लिए बहुत प्रसिद्ध हैं. साथ ही उनकी फिल्मों में दिमाग घुमा देने वाले ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अभिनेता की फिल्म को देखकर भी दर्शक कुछ ऐसा ही अनुभव करने वाले है. मीडिया ख़बरों के अनुसार इस एक्शन थ्रिलर को बड़े पैमाने पर बनाने की तैयारी अभी चल रही है. बता दें कि इसके 2024 की पहली तिमाही में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है. साथ ही फिल्म में सनी के अलावा चार और अनुभवी कलाकार होने वाले है और फिलहाल कास्टिंग की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें फिल्म का निर्माण विशाल राणा करने वाले है और उम्मीद है कि ये अगले साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है.

बता दें कि अब्बास मस्तान और बॉबी देओल के साथ ‘अजनबी’, ‘हमराज’, प्लेयर्स’ और ‘रेस 3’ जैसी कई अन्य फिल्मों में काम कर चुके हैं. हालांकि सनी और बॉबी इस गुरुवार यानि कल ‘कॉफी विद करण’ में एक साथ नजर आने वाले हैं. अपकमिंग एपिसोड में दोनों भाई अपनी सफलता की कहानियों, इंडस्ट्री में अपने बुरे दौर और अपने संघर्षों के अलावा और भी कई चीजों पर चर्चा करने वाले है. बता दें कि इसका टीजर जारी कर दिया गया है.

Anil kapoor: ’12वीं फेल’ देख कर अनिल कपूर को याद आए अपने बॉलीवुड में संघर्ष के दिन