Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऐश्वर्या के कांस लुक पर उठा सवाल, फैंस ने पूछा- प्रेग्नेंट हैं क्या ?

ऐश्वर्या के कांस लुक पर उठा सवाल, फैंस ने पूछा- प्रेग्नेंट हैं क्या ?

मुंबई, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन इस समय अपने कांस लुक को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. अब तक कांस से ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या के 3 लुक्स सामने आ चुके हैं. एक रेड कारपेट पर चलते हुए और बाकी 2 इवेंट के दूसरे फंक्शन्स की. ऐश्वर्या ने रेड कारपेट पर फ्लोरल और ब्लैक गाउन पहना […]

aishwarya rai bachchan pregnancy
inkhbar News
  • Last Updated: May 19, 2022 22:09:10 IST

मुंबई, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन इस समय अपने कांस लुक को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. अब तक कांस से ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या के 3 लुक्स सामने आ चुके हैं. एक रेड कारपेट पर चलते हुए और बाकी 2 इवेंट के दूसरे फंक्शन्स की. ऐश्वर्या ने रेड कारपेट पर फ्लोरल और ब्लैक गाउन पहना जिसमें वह बहुत खूबसूरत दिखीं. इसके साथ ही रेड कारपेट पर जाने से पहले ऐश्वर्या ने पिंक फॉर्मल लुक चूज़ किया था और फिर रेड कारपेट पर जाने के बाद उन्होंने फिर पिंक शिमरी आउटफिट कैरी किया था.

यूज़र्स ने पूछे ऐसे सवाल

कांस पर ऐश्वर्या के रेड कार्पेट लुक को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें बना रहे हैं. कुछ यूज़र्स उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उनके मेकअप का मज़ाक उड़ा रहे हैं. तो कुछ उनकी प्रेग्नेंसी पर भी सवाल उठा रहे हैं.

Inkhabar

कई लोग ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या की फोटोज पर कमेंट करके पूछ रहे हैं कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं, तो कोई कह रहा है कि क्या आराध्या का छोटा भाई या बहन अब आने वाली है. वैसे बता दें ये पहली बार नहीं है जब ऐश की प्रेग्नेंसी की खबरें आई हो, इससे पहले भी कई बार ये सवाल उठ चुके हैं.

ऐश्वर्या के लुक से निराश हुए लोग

Inkhabar

कांस की शोभा बढ़ाने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या के लुक को लेकर हर साल इंतज़ार किया जाता है. इस साल भी उनके पहली झलक को लेकर इंटरनेट का पारा हाई दिखाई दिया. जहां अभिनेत्री की पहली झलक ने कहीं वाहवाही बटोरी तो कहीं उनके लुक ने फैंस को निराश किया. उनके फर्स्ट लुक को लेकर फैंस का भी काफी मिलाजुला रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है.

पिंक आउटफिट ने तोड़ी उम्मीदें

Inkhabar

ऐश्वर्या का कांस से जो फर्स्ट लुक फैंस के सामने आया उसमें अभिनेत्री ने Valentino का पिंक आउटफिट पहना था. इस आउटफिट की कीमत सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. जानकारी के मुताबिक आउटफिट में दिखाई दे रहे बस ब्लेज़र की कीमत, 2,79,595 रुपये है और पैंट की 1,31,300 रुपये है. कुल मिलकर यह पूरा सूट अभिनेत्री को 4 लाख का पड़ा है. जिसके साथ ऐश ने पिंक हील्स कैरी की. लेकिन ये क्या सोशल मीडिया पर इस 4 लाख के सूट का भी कोई कमाल दिखाई नहीं दिया.

 

महंगाई का झटका: आज फिर बढ़े घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानिए कितने में मिलेगी घरेलू गैस