Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Aiyaary new Song Shuru Kar: ‘अय्यारी’ के नए गाने ‘शुरू कर’ में दिखा सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत का रॉकस्टार अवतार

Aiyaary new Song Shuru Kar: ‘अय्यारी’ के नए गाने ‘शुरू कर’ में दिखा सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत का रॉकस्टार अवतार

Aiyaary new Song Shuru Kar: सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'अय्यारी' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस बीच अय्यारी का नया गाना 'शुरू कर' रिलीज हो गया है. 'शुरू कर' अय्यारी फिल्म का तीसरा गाना है. इससे पहले अय्यारी का दूसरा गाना 'याद है' रिलीज हुआ था. वहीं फिल्म अय्यारी का ट्रेलर भी पहले ही रिलीज किया जा चुका है. बता दें कि अय्यारी फिल्म 9 फरवरी को देशभर में रिलीज होगी.

Aiyaary new Song Shuru Kar
inkhbar News
  • Last Updated: January 31, 2018 13:28:58 IST

मुंबई: सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘अय्यारी’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस बीच अय्यारी का नया गाना ‘शुरू कर’ रिलीज हो गया है. ‘शुरू कर’ अय्यारी फिल्म का तीसरा गाना है. इससे पहले अय्यारी का दूसरा गाना ‘याद है’ रिलीज हुआ था. वहीं फिल्म अय्यारी का ट्रेलर भी पहले ही रिलीज किया जा चुका है. फिल्म अय्यारी के इस गाने शुरू कर में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह का रॉकस्टार अवतार नजर आ रहा है. अय्यारी के नए गाने ‘शुरू कर’ को  बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा भसीन, अमित मिश्रा और रोचक कोहली ने मिलकर गाया है. नोज मोंताशिर ने अय्यारी के गाने ‘शुरू कर’ के लिरिक्स लिखे हैं…

‘अय्यारी’ फिल्म का यह गाना ‘शुरू कर’ को सिंगर नेहा भसीन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस गाने में फिल्म के कई सीन्स की झलक भी बीच-बीच में नजर आ रही है. इससे पहले अय्यारी के दो गाने ‘ले डूबा’ और  ‘याद है’ रिलीज किए जा चुके. अय्यारी का पहला गाना रकुल प्रीत सिंह पर फिल्माया गया था जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए उनकी एकतरफा प्यार देखने को मिला था. वहीं ‘ले डूबा’ में रकुल का दिल टूटता नजर आया था. अब  फिल्म अय्यारी के नए गाने ‘शुरू कर’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह का रॉकस्टार अवतार नजर आ रहा है.

 फिल्म का बेहतरीन ट्रेलर भी कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था, ट्रेलर में मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के आर्मी लुक को सबने खूब पसंद किया. सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी की फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होनी है. इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन भी रिलीज हो रही है.  नीरज पांडे द्वारा निर्देशित ‘अय्यारी’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा ईमानदार ऑफिसर जय बख्शी की भूमिका निभा रहे हैं. वह अपने संरक्षक कर्नल अभय सिंह (मनोज बाजपेयी) को अपना गुरु मानते हैं. फिल्म में ये देखना अहम होगा कि दोनों गुरु शिष्य के बीच ऐसा क्या हो जाता है, जब गुरु-शिष्य की यह आज्ञाकारी जोड़ी एक दूसरे के खिलाफ खड़ी हो जाती है.

अय्यारी स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी और रकुल प्रीत सिंह पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था

‘अय्यारी’ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बिग बॉस 11 के सेट पर भोजपुरी को ‘टॉयलेट वाली फीलिंग’ की भाषा कहने के लिए मांगी माफी

 

Tags