Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO : मराठी फिल्म ‘आपला मानूस’ में नजर आएंगे अजय देवगन, फिल्म में अभिनय करने की बताई ये खास वजह

VIDEO : मराठी फिल्म ‘आपला मानूस’ में नजर आएंगे अजय देवगन, फिल्म में अभिनय करने की बताई ये खास वजह

अजय देवगन जल्द मराठी फिल्म में नजर आएंगे. जी हां गोलमाल के सुपरहीरो अजय देवगन जल्द ही अपनी पहली फिल्म आपला मानूस में दिखने वाले हैं. अजय देवगन ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि आखिर क्यों उन्होंने इस फिल्म को साइन किया. फिल्म की रीलीज डेट भी अजय देवगन ने अपनी वीडियो में जाहिर किया.

Ajay Devgn announces his first Marathi film Aapla Manus
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2017 17:12:23 IST

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अब हिंदी फिल्मों के बाद मराठी फिल्म में भी डेब्यू करने जा रहे हैं. अजय देवगन की पहली फिल्म आपला मानूस से वो मराठी फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं. आपला मानूस 9 फरवरी 2018 को रिलीज होगी. आपला मानूस में सुमित राघवन और इरावती हर्शे भी नजर आएंगे. ये फिल्म सतीश रजवाड़े डॉयरेक्ट करने जा रहे हैं. इस फिल्म को डॉयरेक्ट करने वाले निर्देशक सतीश कई हिंदी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं.

अजय देवगन ने अपने ट्विटर पर ये जानकारी शेयर करते हुए एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में अजय देवगन ने अपनी रुचि को शेयर किया कि वो क्यों मराठी फिल्म करना चाहते हैं. वीडियो में अजय देवगन कहते हैं कि उनका मराठी भाषा से पहले से ही लगाव था, लेकिन काजोल से शादी होने के बाद इस भाषा से उन्हें प्यार हो गया. और इसी प्यार को लेकर वो जल्द लेकर आ रहे हैं अपनी पहली मराठी फिल्म आपला मानूस. साथ ही वो इस फिल्म की रिलीज डेट भी शेयर करते हैं. अजय देवगन हाल में ही रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन में नजर आए थे. जिसने बॉक्सआॉफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे साथ ही ये फिल्म 2017 की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गयी है. लेकिन सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर ने पहले दिन 34 करोड़ रुपये कमाकर ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. हालांकि गोलमाल अगने दर्शकों को खूब पसंद आई थी. अब देखना ये है कि अजय देवगन की मराठी फिल्म आपला मानूस उनके फैंस को कितनी पसंद आती है.

मुश्किल में सारा अली खान की डेब्यू फिल्म केदरनाथ, लटकी रिलीज की तारीख, सुशांत सिंह राजपूत के साथ आने वाली थीं नजर

जुड़वा के बाद अब बीवी न. का रीमेक बनाएंगे डेविड धवन और वरुण धवन

Tags