Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • थैंक गॉड : कुवैत सेंसर बोर्ड ने लिया फिल्म को बैन करने का फैसला

थैंक गॉड : कुवैत सेंसर बोर्ड ने लिया फिल्म को बैन करने का फैसला

नई दिल्ली: इन दिनों भगवान पर कम ही फ़िल्में बनाई जाती है, इसका कारण है लोगों की भावनाएं। काफी समय पहले काली का पोस्टर रिलीज किया गया था,जिस पर काफी बवाल भी मचा था। वहीं देखा जाता है ज्यादा लोग भगवान पर फिल्म बनाने से डरते हैं। अगर भगवान पर फिल्म बनती है तो उससे […]

thank god
inkhbar News
  • Last Updated: September 16, 2022 21:53:17 IST

नई दिल्ली: इन दिनों भगवान पर कम ही फ़िल्में बनाई जाती है, इसका कारण है लोगों की भावनाएं। काफी समय पहले काली का पोस्टर रिलीज किया गया था,जिस पर काफी बवाल भी मचा था। वहीं देखा जाता है ज्यादा लोग भगवान पर फिल्म बनाने से डरते हैं। अगर भगवान पर फिल्म बनती है तो उससे पहले उनके कथित भक्त कुछ अड़चन लगा देते हैं। अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘थैंक गॉड’ का हाल भी कुछ ऐसा ही हुआ है। फिल्म में अजय देवगन चित्रगुप्त के किरदार में नजर आ रहे हैं। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार चित्रगुप्त किसी भी व्यक्ति के धरती पर किए पाप और पुण्यों का हिसाब करते हैं। कुछ लोगों को ये कॉन्सेप्ट खूब पसंद आया तो कुछ इस फिल्म का विरोध करने लग गए हैं। कुवैत सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म की रिलीज़ को रोक लिया है।

कुवैत में नहीं रिलीज होगी फिल्म

कुवैत सेंसर बोर्ड ने थैंक गॉड की रिलीज को रोकने का फैसला लिया है। इसके अलावा दुलकर सलमान, सनी देओल और श्रेया धनवंतरी स्टारर फिल्म समेत कई फिल्मों को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दी है। कुवैत के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली दूसरी भारतीय फिल्मे तो रिलीज हो रहीं है। इस लिस्ट में गुडबाय और आर माधवन स्टारर धोका: राउंड डी कॉर्नर जैसी फिल्में शामिल हैं। साथ ही कुवैत के सेंसर बोर्ड ने तमिल फिल्म सनम को भी पास कर दिया है।

सिद्धार्थ का रोल

ट्रेलर की शुरुआत आयान यानी सिद्धार्थ (Sidharth Malhotra) के एक कार एक्सिडेंट के साथ की गई है। जिसके बाद वह सीधा चित्रगुप्त यानी अजय देवगन के पास पहुंच जाते हैं। आयान चित्रगुप्त से अपनी मौत का पूछता है तो वह बताते हैं.. न वो जिंदा हैं, न उनकी मृत्यु हुई है, बल्कि वो कहीं बीच में अटके हुए हैं। इसके बाद कहानी की शुरुआत होती है।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना