Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • दृश्यम 2: फिर पणजी पहुंचे अजय देवगन, शेयर किए पुराने बिल और टिकट की तस्वीरें

दृश्यम 2: फिर पणजी पहुंचे अजय देवगन, शेयर किए पुराने बिल और टिकट की तस्वीरें

मुंबई : Drishyam 2: फिल्मी दीवानों को 2 अक्टूबर दो कारणों से याद रहता है। पहला तो हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन और दूसरा है कि विजय इस दिन पणजी गया था। आप सब इस किरदार से वाकिफ होंगे। दृश्यम एक फ़िल्म नही बल्कि क्रेज़ था। उन फिल्मी दीवानों के लिए जो आज भी […]

drishyam
inkhbar News
  • Last Updated: September 27, 2022 16:34:10 IST

मुंबई : Drishyam 2: फिल्मी दीवानों को 2 अक्टूबर दो कारणों से याद रहता है। पहला तो हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मदिन और दूसरा है कि विजय इस दिन पणजी गया था। आप सब इस किरदार से वाकिफ होंगे। दृश्यम एक फ़िल्म नही बल्कि क्रेज़ था। उन फिल्मी दीवानों के लिए जो आज भी इस फ़िल्म को एक मास्टरपीस मानते हैं। फ़िल्म में कैसे 5वी फेल विजय सलगांवकर अपने परिवार को मर्डर केस से बचा लेता है। वाकई इस फ़िल्म ने लाखों का दिल जीत लिया था।

अजय देवगन की फिल्मों में हमेशा कुछ नयापन होता है। एक तरफ जहां उनकी कॉमेडी फिल्म ‘थैंक गॉड’ रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है, तो वहीं उन्होंने तब्बू के साथ भोला की भी शूटिंग ख़त्म कर ली है, जिसकी कुछ झलकियां एक्टर ने शेयर की है। वैसे फैंस को अजय की किसी फिल्म का इंतजार है, तो वो ‘दृश्यम 2’ है । हाल ही में अजय ने फिल्म के पोस्टर और टीजर को तो नहीं बल्कि अपने पुराने बिल्स की फोटो शेयर की है, जिसे लेकर उनके फैंस के मन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं।

शेयर किए फोटोज

अजय देवगन के फैंस जहां ‘दृश्यम 2’ का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं इस बीच अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया पर अपने खाने और घूमने के कुछ पुराने बिल्स के साथ-साथ ‘स्वामी चिन्मयानन्द जी के सत्संग की सीडी साझा की’। इन फोटोज को शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, ‘आज कुछ पुराने बिल हाथ लगे। अजय देवगन के पुराने बिल्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसने फैंस की उत्सुकता को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।

कब रिलीज होगी फिल्म

गौरतलब है कि दृश्यम पहले पार्ट में अजय देवगन, तब्बू के अलावा श्रिया सरन, इशिता दत्ता अहम रोल में नजर आए थे। वहीं, दृश्यम पार्ट 2 में जहां, अजय देवगन विजय सलगांवकर के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं,अक्षय खन्ना और रजत कपूर भी अहम रोल में दिखेंगे। ये फिल्म दिवाली के बाद 18 नवंबर 2022 में रिलीज होगी।

 

 

Raid On PFI: मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, PFI देश के दुश्मन और अलकायदा की परछाई है