Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akash Ambani Shloka Mehta Pre Wedding Photos: आकाश अंबानी- श्लोका मेहता की शादी का सेलिब्रेशन शुरू, म्यूजिकल नाइट से हुआ आगाज

Akash Ambani Shloka Mehta Pre Wedding Photos: आकाश अंबानी- श्लोका मेहता की शादी का सेलिब्रेशन शुरू, म्यूजिकल नाइट से हुआ आगाज

Akash Ambani Shloka Mehta Pre Wedding Photos: देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी बेटी ईशा अंबानी की शादी के बाद बेटे आकाश अंबानी की शादी की तैयारियों में लग गए है. 9 मार्च को शादी कर रहे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है और इसकी शुरूआत संगीत नाइट से हुई है. इस म्यूजिकल नाइट में सिंगर फाल्गुनी पाठक की लाइव परफॉर्मेस और नीता अंबानी की खूबसूरत फोटो वायरल हुई हैं.

akash ambani shloka mehta pre wedding celebrations starts photos
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2019 14:40:46 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देश के अमीर उघोगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी 9 मार्च को हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता के साथ शादी के बंधन में बंधेगें. और एंटीलिया में दोनों की शादी का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है जिसकी शुरूआत म्यूजिकल नाइट से की गई. गरबा सिंगर फाल्गुनी पाठक और तुषार त्रिवेदी ने अपनी लाइव परफॉर्मेंस से सेलिब्रेशन में चार चांद लगाए और उनके गानों पर पूरा अंबानी परिवार झूम कर डांस करते नजर आए.

आकाश अंबानी जहां अपने इस खास मौके पर ब्लू शेरवानी और नेहरु बंद गला जैकेट पहने हुए नजर आए, वहीं मां नीता अंबानी गुलाबी साड़ी और ग्रीन कुंदन ज्वेलरी से लदी काफी खूबसूरत लग रही थी. वहीं मुकेश अंबानी भी ब्लैर कुर्ते पयजामे और ब्लैक बंदगला कोट पहने नजर आए. बचपन के दोस्त आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने पिछले साल जुलाई में एक दूसरे से सगाई की थी. इस म्यूजिकल नाइट में पूरा परिवार शामिल दिखा जिसमें टीना अंबानी और आकाश अंबानी की दादी कोकिलाबेन अंबानी भी नजर आईं.

Inkhabar

कुछ दिनों पहले, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और अनंत अंबानी, आकाश और श्लोका मेहता की शादी का पहला निमंत्रण मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश को देने पहुंचे. शादी के पहले कार्ड का वीडियो फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वहीं आकाश अंबानी 23 फरवरी से 25 फरवरी तक स्विट्जरलैंड के सेंट मॉर्टित्ज़ में अपनी ग्रैंड बैचलर की पार्टी के लिए भी तैयारी कर रहे हैं. पिछले साल दिसंबर में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की भव्य शादी देखने के बाद फैन्स अब आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की ग्रैंड वेडिंग देखने के लिए उत्सुक हैं.

Akash Ambani Shloka Mehta wedding card video: 9 मार्च से शुरू होंगी आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के शादी की रस्में, यहां देखें खूबसूरत कार्ड

Akash Ambani Shloka Mehta Wedding: 9 मार्च को श्लोका मेहता के घर पहुंचेगी आकाश अंबानी की बारात, ये रहा शादी का पूरा कार्यक्रम

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Tags